न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Sun, 01 Sep 2024 09: 57 PM IST
मध्यप्रदेश के खरगोन जिला अस्पताल में बीते 3 दिन पहले मेटरनिटी वार्ड में जन्मे दो दिन के नवजात की मौत का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है। इसको लेकर अब पीड़ित परिवार के समर्थन में उतरते हुए, जिले के कहार समाज के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी खरगोन से मुलाकात की है, और नवजात की मौत इलाज के अभाव में होने का आरोप लगाया है। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले दोषी स्वास्थ्य कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हालांकि समाजजन को पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में पहले ही एक जांच दल गठित कर दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
खरगोन के जिला अस्पताल में हुई नवजात की मौत के मामले में खरगोन एसपी धर्मराज मीना से मुलाकात करने पहुंचे कहार समाज के नरेंद्र वर्मा, मनोज वर्मा, रवि वर्मा आदि ने बताया कि मंगलवार की दोपहर में उनके समाज की मनीषा पति अजय वर्मा ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था। दूसरे दिन बुधवार की शाम को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने पर बच्चे को वार्ड में मौजूद डॉक्टर ने उन्हें एसएनसीयू में भर्ती कराने भेज दिया था। हालांकि वहां मौजूद महिला चिकित्सक ने बच्चे की हालत गंभीर होने के बावजूद समय पर उसका उपचार शुरू ही नहीं किया। इसके चलते बालक ने करीब घंटे भर बाद दम तोड़ दिया। उन्होंने एसपी को समाज की तरफ से एक ज्ञापन देकर मांग भी की। इस मामले में संबंधित लापरवाह स्टॉफ पर कार्रवाई की जाना चाहिए ताकि आगे किसी अन्य मरीज या नवजात की लापरवाही के चलते जान न जाए।
समाजजन बोले- कलेक्टर और एसपी को दिया है ज्ञापन
इधर जिला एसपी को ज्ञापन देने पहुंचे कहार समाज के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ने बताया कि हमने अपनी मांगों को लेकर पहले जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है, और अब जिले के एसपी साहब को ज्ञापन देने आए हैं। इसमें हमारी मांग है कि समाज के इंदिरा नगर की रहने वाली एक महिला ने 27 तारीख को अस्पताल में एक बालक को जन्म दिया था, लेकिन 28 तारीख को उसकी तबीयत खराब होने पर उसे आईसीयू में लेकर गए। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने इमरजेंसी ड्यूटी का बोलकर उसे भर्ती करने से मना कर दिया। उन्हें 1 घंटे बाद मिलने का कहा गया। इतनी देर में बालक की मृत्यु हो गई। इसके बाद भी ड्यूटी डॉक्टर रात के करीब दो-तीन बजे तक भी हम लोगों से नहीं मिली। इसको लेकर हम जिला अस्पताल के लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं।
एसपी बोले जांच दल की रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
इस मामले में खरगोन एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि जिला कलेक्टर और हम लोग अस्पताल का दौरा करने गए थे, तब वहां मौजूद कहार समाज के लोगों ने अस्पताल में उनके बालक की मौत का मामला बताया था। उसी को लेकर समाज के लोग आज ज्ञापन देने भी आए थे। इस पर उन्हें बताया गया कि इसको लेकर पहले ही एक जांच दल गठित कर दिया गया है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद जिला कलेक्टर द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Recommended
VIDEO : लखीमपुर खीरी में बाघ का खौफ… मशाल और लाठी-डंडे लेकर पहरेदारी कर रहे ग्रामीण VIDEO : बेहद आधूनिक होगा नया कलेक्ट्रेट भवन, 18 माह में हो जाएगा तैयार- भूमि पूजन संपन्न Sidhi News: थाने के चंद कदम दूर बदमाशों ने निजी बैंक मैनेजर पर किया रॉड से वार, घटना का वीडियो आया सामने VIDEO : ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण, डीपीआरओ के सामने खुल गई व्यवस्थाओं की पोल; दिए ये निर्देश VIDEO : एटा में खूनी खेल…पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर VIDEO : भाजयुमो की कार्यशाला में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत VIDEO : धूमधाम से मना गोरखाली तीज महोत्सव, महिलाओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन VIDEO : धीरे-धीरे बोल दादी सुन ले सी…, भादी महोत्सव में निकली कलश यात्रा VIDEO : एटा के मारहरा में चार दिन से चारपाई में फंसा हुआ है बंदर, निकालने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे लोग VIDEO : हरिद्वार में बेखौफ बदमाश, दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में की लूट VIDEO : तेजी से घट रहा गंगा और यमुना का जलस्तर, तटवर्ती इलाकों में राहत VIDEO : भट्ठाकुफर फल मंडी बढ़ी सेब की आवक, 2 हजार से 2400 रुपये तक बिका रॉयल एप्पल VIDEO : कालीबाड़ी हॉल में भारत को जानो थीम पर प्रश्नोत्तरी और समूहगान स्पर्धा Jhunjhunu News: चंवरा में दो मंजिला दुकान ढही, समय रहते बाहर निकले लोग, कैमरे में कैद हुई घटना VIDEO : शौचालय के गड्ढे में गिरे दो भाई, दोनों की मौत VIDEO: मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी, कार में बैठ खुद पर डाला पेट्रोल VIDEO : मूल निवास और भू-कानून को लेकर गैरसैंण में महारैली VIDEO : मासूम बच्ची को गाड़ी से कुचला, गाजियाबाद नगर निगम के टेंपो ड्राइवर की बड़ी लापरवाही VIDEO : गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में जोरदार बारिश से जलभराव, यातायात बाधित, देखें VIDEO : फिरोजाबाद-चंडौस के अलीगढ़ जेल में बंद दो बंदियों ने दी पुलिस भर्ती परीक्षा VIDEO : शाहजहांपुर में ढोल की थाप पर भजन गाकर मनाई कान्हा की छठी, कढ़ी-चावल का लगाया भोग VIDEO : शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में 38 बेड के नए वार्ड का शुभारंभ VIDEO : भुंतर में भगवती जागरण से भक्तिमय में हुआ माहौल, करनैल राणा के भजनों पर झूमे भक्त Bihar Politics: केसी त्यागी ने जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा VIDEO : रोजगार मेले में नौकरी पाने के लिए उमड़े अभ्यर्थी, उमस भरी गर्मी से बेहाल रहे युवा VIDEO : वाराणसी के आसि क्षेत्र में भरभराकर गिरी जर्जर मकान की दीवार VIDEO : एसएन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस और बीडीएस की काउंसलिंग हुई शुरू VIDEO : घर के आंगन में मिली विवाहिता की अधजली लाश, हत्या या आत्महत्या…इन सवालों में उलझी पुलिस VIDEO : महान चित्रकार निकोलस रोरिक की 150वीं जयंती पर गेयटी थियेटर में कला प्रदर्शनी का आयोजन, मुख्यमंत्री सुक्खू ने किया शुभारंभ VIDEO : हाथरस की नगर पंचायत मडराक के वार्ड नंबर पांच में चार महीने पहले बनी इंटरलॉकिंग सड़क टूट गई
Comments