देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस, 5 सितंबर, देशभर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इसी अवसर पर मध्यप्रदेश के खरगोन नगर में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। नगर के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम भास्कर गाचले और सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग प्रशांत आर्य ने की। कार्यक्रम में शिक्षकों को शाल, श्रीफल, और पुष्पमालाओं से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सहायक संचालक शिक्षा विभाग सोनालिका अचाले, सहायक संचालक आदिम जाति कल्याण विभाग अवध बिहारी गुप्ता, और योजना अधिकारी चंदर सिंह मंडलोई भी मौजूद थे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में आयोजित शिक्षक संगोष्ठी में पुरुष वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले डॉ. रजनीश पांडे (माध्यमिक शिक्षक, शासकीय उत्कृष्ट उमावि बड़वाह) और महिला वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली वर्षा भटोरे (उच्च श्रेणी शिक्षिका, शासकीय देवी अहिल्या उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक खरगोन) को सम्मानित किया गया। इसके अलावा, पुरुष वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले हिम्मत सिंह सिटोले (माध्यमिक शिक्षक, शासकीय हाई स्कूल बर्दिया) को भी शाल, श्रीफल, और पुष्पमाला से सम्मानित किया गया।
100% परीक्षा परिणाम देने वाले प्राचार्यों का सम्मान
2023-24 की हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाओं में 100% परीक्षा परिणाम देने वाले प्राचार्यों को विशेष सम्मान दिया गया। प्राचार्य अमित कुमार यादव (शासकीय मॉडल स्कूल धूलकोट), सुरेंद्र सिंह पवार (शासकीय उमावि अहिरखेड़ा), रामचंद्र गोयल (शासकीय हाई स्कूल गुजर बावड़ी), ओमप्रकाश वर्मा (शासकीय हाई स्कूल रायसागर) और अन्य प्राचार्यों को शाल, श्रीफल और पुष्पमालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया।
शिक्षकों के कंधों पर नागरिक निर्माण का दायित्व
एसडीएम भास्कर गाचले ने शिक्षक की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षक ही वह शख्सियत है जो बच्चों को कुशल नागरिक बनाता है। उन्होंने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि विद्यालय के 100% परिणाम आपके कड़ी मेहनत का प्रमाण हैं। सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने भी शिक्षकों की भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षकों के प्रयासों से ही पीढ़ियां शिक्षित हो रही हैं। कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेश कुमार निषोद (झिरनिया) और स्त्रोत समन्वयक राजाराम कादोडे (कसरावद) को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
शिक्षक दिवस पर किया गया जिले भर के शिक्षकों का सम्मान।
Recommended
VIDEO : यूपीटीटीआई के प्रोफेसर ने तैयार किया नैनो इमल्शन, अब नहीं बदलनी पड़ेगी चोट पर लगाई गई पट्टी…घाव भी जल्दी भरेगी Burhanpur: अब त्यौहारी सीजन में नहीं बजेगा डीजे, छोटे वाहनों में रखकर दो स्पीकर बजाने की ही मिलेगी परमिशन VIDEO : बरेली में भीषण अग्निकांड… तीन घंटे धधकती रही डेलापीर मंडी, करोड़ों रुपये का नुकसान VIDEO : रबी-उल-अव्वल की पहली नौचंदी पर निकला अलम जुलूस, नौहा मातम के साथ देश की खुशहाली के लिए दुआख्वानी VIDEO : एएमयू की मौलाना आजाद लाइब्रेरी कैंटीन मैदान में छात्रों के दो गुटों में टकराव VIDEO : आत्मानंद स्कूल में देशी गर्ल गाने पर शिक्षिकाओं ने किया डांस, देखें वीडियो VIDEO : अलीगढ़ के बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज में अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति को लेकर छात्रों में दिखा उत्साह VIDEO : ऊना-नंगल रोड पर स्थित करियर होप सेंटर ऊना में विक्रम बने बेस्ट शिक्षक VIDEO : नाबालिग की बरामदगी के लिए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, आंदोलन की दी चेतावनी VIDEO : लुधियाना के डीसी दफ्तर के बाहर मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन करते शिक्षक Bhilwara News: ओवरफ्लो तालाब में नहाने गया युवक डूबा, पांच घंटे तलाश के बाद गोताखोरों ने बरामद किया शव VIDEO : जौनपुर के इस फाटक के बंद होने पर नाराज ग्रामीणों ने किया विरोध, कहा- हम लोग होते हैं परेशान VIDEO : कुरुक्षेत्र पहुंचे RSS सरकार्यवाह हौसबोले: कहा- मन, बुद्धि, आत्मा और शरीर को शुद्ध करना ही गीता का परम संदेश VIDEO : कानपुर में गुजैनी पुल से रेलवे ट्रैक पर गिरा ट्रक, चालक की मौत VIDEO : दुष्कर्म के चार आरोपियों के घर पुलिस ने लगाई कुर्की की नोटिस VIDEO : बरेली में परचम कुशाई की रस्म से रबीउल अव्वल का इस्तकबाल, शुक्रवार से उर्स VIDEO : जातीय जनगणना कराए जाने के लिए भाकपा ने निकाला जुलूस, किया नारेबाजी Dausa News: नगर परिषद पार्षद उपचुनाव स्थगन के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, भाजपा पर तानाशाही का आरोप VIDEO : कासगंज में महिला अधिवक्ता की अपहरण के बाद हत्या से अलीगढ़ के अधिवक्ताओं में उबाल VIDEO : आगरा में हुई कुछ देर की बारिश में फिर झील बना दिल्ली हाईवे का सर्विस रोड VIDEO : बिजली कटौती पर ग्रामीणों ने घेरा थाना, की नारेबाजी; आपूर्ति जल्द बहाल करवाने का मिला आश्वासन VIDEO : PU के नए अध्यक्ष अनुराग दलाल ने साझा किए मुख्य एजेंडे VIDEO : केक काटकर बच्चों ने मनाया शिक्षक दिवस Guna: दिग्विजय बोले- गुना-राघौगढ़ में बढ़ रहा ड्रग का कारोबार, पुलिस-प्रशासन में किसे मिल रहा हिस्सा, जांच हो VIDEO : जिला अस्पताल में इलाज न कराने की बात कहकर शराबी भागने लगा, स्टाफ व डॉक्टरों ने दौड़कर पकड़ा VIDEO : आज भी कुटिया में रहते हैं ये शिक्षक, 80 वर्ष के उम्र में भी देते हैं ज्ञान, टीचर्स डे पर मिला सम्मान VIDEO : डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे की कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर Agar Malwa: पति-गर्भवती पत्नी ने जहर खा दी जान, वीडियो बनाकर दोस्तों को भेजा, दो दिन पहले पिता भी दे चुके जान VIDEO : एक्सरे मशीन के मैकेनिक की हत्या कर खेत में फेंकी लाश, ग्रामीणों में आक्रोश…ग्वालियर हाईवे जाम; हंगामा Khandwa: प्लेन टिकट से पुलिस को मिला हनुमान का पता, 8 साल बाद पकड़ाया हत्यारोपी तो रोते हुए बोला हो रहा पछतावा
Comments