पिकअप में लगी आग – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में शुक्रवार देर शाम शराब से भरा पिकअप वाहन अचानक नेशनल हाइवे पर पलटी खा गया। उसके बाद उसमें आग लग गई और पिकअप वाहन धू-धू कर जलने लगा। पिकअप में लगी आग के बाद उसका ड्राइवर किसी तरह खुद को आग से बचाकर मौके से फरार हो गया। वहीं, इस घटना का आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। इस दौरान वायरल हुए वीडियो में पिकअप में लगी आग के बीच कुछ छोटे-छोटे ब्लास्ट भी होते देखे जा रहे हैं।
खंडवा के ग्राम खेरदा के समीप से गुजरने वाले इंदौर इच्छापुर हाइवे मार्ग पर शुक्रवार रात करीब आठ बजे अचानक शराब से भरा एक पिकअप वाहन पलटी खा गया। इसके कुछ ही देर बाद अचानक दुर्घटनाग्रस्त हुए इस वाहन में आग लग गई और पिकअप वाहन आग की लपटों के साथ धू-धू कर जल उठा। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय पिकअप वाहन शराब की पेटियों से भरा हुआ था, जो की खरगोन जिले के बड़वाह से खंडवा लाई जा रही थी।
वाहन को जलता देख आसपास से गुजर रहे ग्रामीणों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया तो वहीं इन वायरल हुए वीडियो में से कुछ में पिकअप में आग लगने के बाद छोटे-छोटे ब्लास्ट भी होते देखे जा रहे हैं। हालांकि, शराब से भरे इस वाहन के पलटी खाने और उसमें आग लगने से कितना नुकसान हुआ है। इस बात की जानकारी अभी नहीं लग पाई है तो वहीं मिली जानकारी के अनुसार, मौके पर फिलहाल धनगांव और देश गांव पुलिस थाने का बल पहुंचकर व्यवस्था संभाल रहा है।
Comments