न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Wed, 11 Sep 2024 10: 48 PM IST
मध्यप्रदेश में इस मानसूनी सीजन में हुई जोरदार बारिश के बाद जहां एक ओर प्रदेश की उपजाऊ जमीनें तरबतर है तो वहीं प्रदेश के नदी नाले उफान पर हैं। इसी बीच प्रदेश के खंडवा जिले के पुनासा ब्लॉक स्थित एशिया की सबसे बड़ी परियोजना इंदिरा सागर डैम के एक बार फिर से बुधवार शाम 12 गेट खोले गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, इंदिरा सागर डैम के ये सभी गेट एक-एक मीटर तक खोले गए हैं, जिसके बाद इस डैम से करीब 3048 क्यूमेक्स पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। यही नहीं इसके अलावा बिजली बनाने वाली टरबाइनों से भी इस डैम से 1,840 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। इस तरह कुल 4,888 क्युमेक्स वाटर डिस्चार्ज किया जा रहा है।
वहीं, इससे लगे हुए जिले की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर स्थित ओम्कारेश्वर डैम में इंदिरा सागर परियोजना से छोड़ा गया भारी जल प्रवाह पहुंचने के चलते ओंकारेश्वर डैम के भी 14 गेट खोल दिए गए, जिसके बाद ओंकारेश्वर डैम के गेट खोलकर लगभग 3,100 क्यूमेक्स तथा ओंकारेश्वर विद्युत गृह से 1896.00 क्यूमेक्स पानी की निकासी की जारी है। इस तरह इस परियोजना से लगभग 5000 क्यूमेक्स जल का डिस्चार्ज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि संभवत: यह अब तक का रिकॉर्ड है कि एक मानसूनी सीजन में इन परियोजनाओं के गेट लगातार तीसरी बार खुले हैं। हालांकि, अभी मानसूनी सीजन अपने अंतिम दौर में है और दोनों ही बिजली परियोजनाओं से अरबों रुपये की बिजली बनने के चलते इनसे सरकार को काफी फायदा हुआ है।
बता दें कि नर्मदा नदी के उपरी कछार में लगातार वर्षा होने एवं अपस्ट्रीम के बांधों से जल निष्कासन के कारण इंदिरा सागर बांध के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। वहीं, इस मानसून सत्र में तीसरी बार यह गेट खोलकर दोनों बांधों से पानी रिलीज किया गया है। हालांकि, अभी ये गेट कब बंद होंगे, इसकी सूचना फिलहाल नहीं दी गई है। वहीं, हंडिया की तरफ से तेजी से पानी इंदिरा सागर की ओर आ रहा है। उधर, बरगी और तवा बांध के गेट खुलने से इस तरफ पानी की आवक बढ़ी है, जिसके बाद इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर डैम लबालब होने के साथ ही काफी अधिक मात्रा में पानी गांधी सागर गुजरात की तरफ रिलीज किया जा रहा है।
Recommended
VIDEO : नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव की धूम, भक्तों ने मां का आशीर्वाद लिया VIDEO : भीमताल में मां नंदा सुनंदा का निकला डोला, जमकर थिरकीं महिलाएं VIDEO : कबड्डी में खूब चली जोर-आजमाइश, खिलाड़ियों जीत के लिए दिखाया दमखम VIDEO : पिथौरागढ़ में दस दिन बाद खुले सस्ता गल्ला की दुकानों के ताले, विक्रेताओं हड़ताल खत्म VIDEO : चैतन्य गौड़ीय मठ में धूमधाम से मना राधाष्टमी महोत्सव, विद्यार्थियों ने किया वेदपाठ, भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु VIDEO : सुन्न बहरी रोगी खोजी अभियान में 57 मामलों में की हुई पुष्टि, लक्षण दिखने पर निसंकोच कराएं जांच VIDEO : संजाैली मस्जिद में अवैध निर्माण पर हुआ उग्र प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़े, पुलिस ने किया लाठीचार्ज Tikamgarh News: आदिवासी बुजुर्ग का गिरा मकान, महिला सरपंच ने दिखाई मानवता VIDEO : राजकीय प्राथमिक पाठशाला चकरेडा को समाजसेवी प्रदीप सहोत्रा ने लिया गोद VIDEO : शिमला में धूमधाम से मनाया राधा जन्मोत्सव, लगे 56 भोग VIDEO : असलहे के बल पर अस्पताल संचालक से छीने 15 हजार रुपये, CCTV से हो रही जांच VIDEO : कियाणी में अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता, 250 खिलाडी दिखा रहे दमखम VIDEO : स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत नवाचार के जरिए पढ़ाई कर रहे बच्चे VIDEO : बीड़ बगेहड़ा जिला परिषद उपचुनाव के लिए भाजपा के प्रवीण ठाकुर ने भरा नामांकन VIDEO : राधाष्टमी पर मैक्लोडगंज के समीप डल झील में लगाई आस्था की डुबकी VIDEO : उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बोले- कांग्रेस को देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी VIDEO : मां सोती रही, बेटे ने फंदे से लटककर दे दी जान; होटल में इस हाल में मिला शव VIDEO : लखीमपुर खीरी में बाघ के हमले में युवक की मौत, खेत में मिला अधखाया शव Tikamgarh News: 12 घंटे की बारिश से शहर के कई इलाकों के घरों में घुसा पानी, लोग हो रहे परेशान VIDEO : महेंद्रगढ़ से भाजपा की टिकट पर असमंजस की स्थिति बरकरार, रामबिलास शर्मा करेंगे नामांकन VIDEO : हाथ में तिरंगा लेकर पीएम के संसदीय कार्यालय पर चाबी सौंपने ई-रिक्शा चालक VIDEO : मोहाली में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल VIDEO : अवैध कट से पार रहे सड़क, खतरे में डाल रहे खुद के साथ… दूसरों का जीवन VIDEO : शाहजहांपुर में मकानों के कारण नाला कवरिंग में आ रही रुकावट, जारी होगा अंतिम नोटिस VIDEO : रावल में जन्मी श्रीराधारानी… छाया आनंद अगाध; द्वापर युग जैसा दिखा नजारा Haryana Election 2024: भाजपा को अपने ही गढ़ में चुनौती, कांग्रेस ने बनाई बड़ी रणनीति! VIDEO : करनाल में एसटीएफ की दो बदमाशों से हुई मुठभेड़ VIDEO : संजाैली बाजार में पुलिस ने फिर की बैरिकेडिंग, प्रदर्शनकारियों को पीछे हटाने का प्रयास जारी VIDEO : पंचकूला से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता ने शक्ति प्रदर्शन के बाद भरा नामांकन VIDEO : वर्षा मंगल उत्सव में दिखी सावन की झलक, कॉलेज में गूंजी कजरी
Comments