खंडवा में जनसुनवाई के दौरान जमकर हुआ हंगामा
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश में प्रत्येक मंगलवार को सभी जिला मुख्यालयों पर जनसुनवाई की जाती है। जिला कलेक्टर कार्यालय में आम आदमी सीधे अपनी समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग प्रमुखों के सामने पहुंचते हैं। खंडवा जिले में जनसुनवाई का भी मखौल बनता एक वीडियो वायरल हो रहा है। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष भी अफसरों के पास पहुंचे थे। इस दौरान जनसुनवाई में अधिकारियों की खाली कुर्सियों को देखकर वे नाराज हो गए। जमकर हंगामा किया।
कांग्रेस नेता दीपक राठौर जिला कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई में गए थे। मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को समय पर वेतन न मिलने के चलते अधिकारियों से मिलने पहुंचे थे। वहां की खाली कुर्सियां देखकर उन्होंने आपत्ति जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया । खंडवा नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता दीपक राठौड़ का जनसुनवाई के दौरान हंगामा करता एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार ने लोगों की समस्या का निदान करने के लिए जनसुनवाई शुरू की थी। ऐसी स्थिति देखकर गुस्सा आता है। मध्य प्रदेश में बड़े स्तर पर जनसुनवाई की जाती है। लेकिन खंडवा जिले में जनसुनवाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है । कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं होता। आज जब हम जन समस्या लेकर जनसुनवाई में पहुंचे, तो यहां पर कोई मौजूद नहीं था। न ही कोई जवाबदार अधिकारी जवाब देने के लिए हमें मिला। जनसुनवाई को गंभीरता से न लेकर उसे हंसी ठिठोली में लिया जाता है।
दीपक उर्फ मुल्लू राठौड़ ने आरोप भी लगाया कि किसान और अमजान परेशान है। यह लोग कागज इकट्ठा कर रद्दी के भाव बेच जनसुनवाई का खर्चा पानी निकाल लेते है। आउटसोर्स कर्मचारी एक साल से परेशान है। उन्हें समय पर वेतन नहीं मिल रहा। ठेका पद्धति कर सरकार ने लोगों का शोषण शुरू कर दिया है। ठेका पद्धति से सिर्फ नेताओं को और उनसे जुड़े लोगों का ही फायदा हो रहा है। इस से बेरोजगार व्यक्ति और आम आदमी परेशान है। जब अपर कलेक्टर काशीनाथ बड़ोले से बात की गई तो उन्होंने कहा कि निगम में नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौड़ मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्स कर्मचारी की समस्या लेकर आए थे। उन्हें ऐसा लगा कि यहां कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिस समय वह आए थे, उस समय मैं ज्ञापन लेने बाहर गया था। हमारी एक अधिकारी वहां मौजूद थी। बाद में हमने दीपक राठौर से चर्चा की और उनकी शिकायत को सुना गया है। मेडिकल कॉलेज के डीन से भी चर्चा की गई है। आज वह बाहर हैं, तो कल जब भी आएंगे तो बैठकर समस्या का समाधान निकाला जाएगा।
Comments