न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Sun, 08 Sep 2024 06: 53 PM IST
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार दोपहर एक कार्यक्रम में शामिल होने खंडवा जिले के खालवा ब्लॉक में पहुंचे। इस दौरान सीएम ने मंच से संबोधित करते हुए कई जिले के साथ ही प्रदेश के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी कीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यहां मौजूद जन समूह को संबोधित करते हुए प्रदेश की बीजेपी सरकार के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ये डबल इंजन की सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में जनजातीय समाज हो या कोई गरीब हो। हर एक तबके के व्यक्ति को बगैर किसी भेदभाव के सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसी कहते थे कि ये CM बने तो लाडली बहना योजना बंद हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। प्रदेश सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी। कांग्रेस ने कभी किसानों के सम्मान की बात नहीं की, लेकिन हमारी केंद्र की सरकार और प्रदेश सरकार दोनों किसानों को 6000 रु अलग अलग सम्मान निधि के रूप में देते आ रहे हैं।
इस दौरान सीएम यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि खंडवा के हरसूद में 100 करोड़ की लागत से एक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाया जाएगा। साथ ही प्रदेश के गरीब आदिवासी बच्चे जिस तरह की पढ़ाई करना चहते हों, चाहे वे डॉक्टर या इंजीनियर या वैज्ञानिक जो भी बनने चाहते हों और चाहे अमेरिका जाकर पढ़ाई करना चाहते हों, प्रदेश सरकार उनका पूरा खर्चा उठाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंच से कहा कि प्रदेश का कोई बच्चा डॉक्टर बनाना चाहता तो है वह अपनी तैयारी करें। उनके माता-पिता के पास पैसा नहीं है तो उसकी पढ़ाई का पैसा प्रदेश सरकार देगी। चाहे वह छात्र डॉक्टर बने या इंजीनियर बने उसका पूरा खर्चा मध्य प्रदेश सरकार देगी।
बता दें कि मुख्यमंत्री आज खंडवा जिले के खालवा पहुंचें थे। यहां वे जनजाति छात्र प्रोत्साहन एवं सम्मान कार्यक्रम में होंगे शामिल हुए। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने खंडवा के हरसूद में 100 करोड़ रुपये से बनने वाले स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की भी बड़ी सौगात दी। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विदेश अध्ययन योजना के तहत विदेश में पढ़ाई करने जाने वाले युवक आशाराम का सम्मान भी किया। बता दें कि आदिवसी युवा आशाराम लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ लाइस्टर में उच्च शिक्षा के लिए जा रहे हैं। खंडवा के गारबेड़ी गांव के आदिवासी युवक आशाराम पालवी का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बड़ी गौरव की बात है कि प्रदेश का एक आदिवासी समाज का बेटा अपनी पढ़ाई के लिए विदेश जा रहा है। जिसकी पढ़ाई का पूरा खर्चा मप्र सरकार ने उठाया है। जिसके बाद सीएम ने इस युवा को 35 लाख रुपए की स्कॉलरशिप का चेक मंच से भेंट किया।
Recommended
VIDEO : अतरौली में मोटरसाइकिल क्रय-विक्रय को लेकर हुई मारपीट मामले में अभियोग पंजीकृत VIDEO : कसौधन वैश्य सभा ने मनाई महर्षि कश्यप की जयंती, आरती-पूजन किया VIDEO : UP News: हाईवे पर भीषण हादसा… हाइट गेज से टकराई श्रद्धालुओं की बस, चार बच्चों समेत 17 घायल, मची चीख-पुकार VIDEO : काशी में बाढ़ का पानी कम होने पर नमामि गंगे और नगर निगम ने चलाई स्वच्छता की मुहिम VIDEO : तुलसी घाट पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान, प्रसाद चढ़ाकर किया पूजन VIDEO : साढ़ डिफेंस कॉरिडोर के लिए भूमि अधिगृहण का विरोध, एडीएम व एसडीएम ने देखी जमीन, किसानों से की बातचीत VIDEO : मौत से पहले आखिरी सेल्फी, दो दोस्तों के साथ हुआ ऐसा हादसा…एक की मिली लाश VIDEO : चॉकलेट का लालच देकर 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म, पड़ोसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज VIDEO : भाजपा नेता के गनर को लगी गोली, मौत से मचा हड़कंप Sidhi News: रुपये नहीं दिए तो 108 एंबुलेंस के पायलट ने मरीज को बीच रास्ते मे उतारा, वीडियो वायरल VIDEO : कुल्लू पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, बबेली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत VIDEO : थानेसर विधानसभा सीट से प्रत्याशी एवं राज्यमंत्री सुभाष सुधा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन VIDEO : मांट ब्रांच गंगनहर मिला लावारिस ई-रिक्शा, चोरी कर फेंक गए चोर VIDEO : नाहन में धूमधाम से मनाया जा रहा श्री गणेश उत्सव VIDEO : गाजे-बाजे संग धूमधाम से विराजे गणपति बप्पा, गणेश उत्सव की शुरुआत VIDEO : फतेहपुर में हाईवे पर डंपर से टकराई जनरथ बस, उड़ गए परखच्चे…मची चीख-पुकार, दो की मौत और एक घायल Ajmer News: बारिश के बाद दिखा तबाही का मंजर, कुआं सहित मकान ढहा, नहीं हुई जनहानि, वीडियो आया सामने MP News: गुना में दोहरा हत्याकांड, मक्का के खेत में मिला पिता-पुत्र का शव, नाराज परिजनों ने लगाया जाम VIDEO : अतरौली के सौ शैय्या युक्त संयुक्त अस्पताल में चिकित्सकीय परीक्षण को ले जाए गए दो पक्ष भिड़े VIDEO : जनता दर्शन: CM योगी का निर्देश, जनता की समस्याओं का कराएं त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण VIDEO : यूपी के इस गांव में गणेश चतुर्थी पर मुस्लिम परिवार के घर सात दिन विराजते हैं बप्पा VIDEO : मैनपुरी की करहल विधानसभा क्षेत्र के गांव रठेरा का ऐसा हाल, किसी को नजर न आया ग्रामीणों का दर्द VIDEO : ऋषिकेश बस अड्डे पर परिचालक का शव मिलने से मचा हड़कंप VIDEO : संतान प्राप्ति की कामना के साथ लोलार्क कुंड में श्रद्धालुओं ने किया स्नान Sagar News: आपने नहीं देखी होगी ऐसी चोरी, मक्का के पेड़ खड़े रहे और चोरी भुट्टे हो गए VIDEO : एग्जीबिशन का आयोजन, हैंडलूम की साड़ियों सहित विभिन्न वैरायटी शामिल VIDEO : श्री काशी विश्वनाथ धाम में आदि अष्टकम की विशेष प्रस्तुति VIDEO : मेरे मन में बसे हैं राम… ने लोगों को मोहा, सांस्कृतिक संध्या में लगे नारे VIDEO : एक टीबी रोगी 10-15 लोगों को बना सकता है मरीज, बारह दिन चलेगा विशेष अभियान VIDEO : गणेशोत्सव पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन पर कथक ने मोहा मन
Comments