सड़कों को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के खंडवा नगर में गुरुवार शाम शहर के गड्डों को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान नगर निगम नेता प्रतिपक्ष के साथ ही महिला कांग्रेस के सदस्यों ने शहर के बस स्टैंड से लेकर रेलवे ओवरब्रिज पर हुए गड्ढों पर फूल बिछाकर, उनकी आरती करते हुए विरोध जताया। कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के बीच ही स्थानीय रेलवे ओवर ब्रिज पर से जिला कलेक्टर की गाड़ी गुजरते देख, नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौड़ और महिला कांग्रेस की टीम ने गाड़ी के सामने खड़े होकर उनकी गाड़ी रुकवा दी। इसके बाद कलेक्टर के सुरक्षाकर्मी और कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर बहस भी हुई, लेकिन फिर कलेक्टर ने तुरंत गाड़ी से नीचे उतरकर कांग्रेसियों से चर्चा की। इस सबके बीच रेलवे ब्रिज पर जाम की स्थिति भी बन गई। हालांकि आखिर में जिला कलेक्टर के आश्वासन के बाद कांग्रेसी मान गए और अपना प्रदर्शन समाप्त किया। इसके बाद जिला कलेक्टर भी वापस पैदल ही चल पड़े।
Trending Videos
खंडवा नगर में गुरुवार शाम कांग्रेस पार्षदों को साथ लेकर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौड़ और महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने शहर की सड़कों में हो रहे गड्ढों को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। शहर के पुराने बस स्टैंड पर विरोध कर रहे कांग्रेसियों ने सड़क पर खुदे गड्ढों में फूल डालकर उनकी आरती उतारते हुए अपना विरोध जताया। विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने भी जिला कलेक्टर की गाड़ी को रास्ते से गुजरते देख उसे रोक दिया।
कांग्रेसियों ने कलेक्टर की गाड़ी के सामने खड़े होकर गाड़ी रुकवा दी और उनसे नीचे उतरकर सड़क के गड्डे देखने की बात कही। जब कलेक्टर नहीं उतरे तो नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौड़ और महिला कांग्रेसियों ने कलेक्टर की गाड़ी के सामने खड़े होकर उनका रास्ता रोके रखा। इसके बाद गाड़ी के सामने से हट जाने को लेकर कलेक्टर के साथ बैठे सुरक्षाकर्मी और नेता प्रतिपक्ष के बीच जमकर बहस भी हुई। हालांकि बाद में कलेक्टर ने कांग्रेसियों से उतर कर चर्चा की, और उनकी बात सुनने के बाद जल्द ही टेंडर बुलाकर सड़कों के गड्ढे भरवाए जाने का आश्वासन भी दिया। इसके बाद कलेक्टर पैदल ही सड़क पर चल दिए। इस दौरान यातायात भी प्रभावित रहा।
इधर प्रदर्शन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जिला कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने कहा कि रेलवे ओवरब्रिज पर जो ज्वाइंट है, उस पर डामर लगा हुआ था, और वह निकल गया है। जिससे सड़क के सरिये तक बाहर निकल आए हैं। इस दौरान लगातार बारिश भी जारी है। फिर भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जल्द ही ये कार्य किया जाएगा।
सड़कों को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
कलेक्टर की गाड़ी के आगे विरोध जताते लोग
Comments