न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Thu, 29 Aug 2024 07: 36 PM IST
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में पंधाना थाने के लॉकअप में चार दिन पहले यानी 24 अगस्त की रात एक आदिवासी युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया था, जिसके बाद से ही क्षेत्र सहित प्रदेश की राजनीति में आदिवासियों पर पुलिसिया अत्याचार किए जाने के मामलों को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा है। इसी के चलते जहां एक दिन पहले ही मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी की ओर से एक प्रतिनिधि मंडल पंधाना पहुंचा था। वहीं, अब गुरुवार को आदिवासी समाज के उत्थान के लिए काम करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता माधुरी बेन के नेतृत्व में जिले भर के कई आदिवासी संगठनों के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की।
बड़ी संख्या में आदिवासी समाजजन के साथ एसपी कार्यालय पहुंची माधुरी बेन ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मृतक युवक भील समाज का है और उसका पिछला कोई अपराधिक इतिहास भी नहीं रहा। बावजूद इसके पुलिस ने चार दिन तक उसे थाने में रखकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की है। यही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि यह आत्महत्या नहीं है, बल्कि हत्या है, जिसके चलते उनकी मांग थी कि पंधाना थाने के सभी पुलिस वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।
खंडवा नगर स्थित एसपी कार्यालय में गुरुवार दोपहर पहुंची आदिवासी समाज के हितों के लिए काम करने वाली, देश भर की विख्यात सामाजिक कार्यकर्ता माधुरी बेन के नेतृत्व में निमाड़ क्षेत्र के सभी आदिवासी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने खंडवा पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। इन लोगों ने पुलिस की बर्बरता के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की और पंधाना थाने के लॉकअप में सुसाइड करने वाले आदिवासी युवक को न्याय दिलाने की बात कही। इन लोगों का नेतृत्व करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता माधुरी बेन ने कहा कि पुलिस थाने के अंदर आदिवासी युवक ने सुसाइड नहीं किया, बल्कि पुलिस ने ही उसकी हत्या की है। मृतक आदिवासी युवक का पिछला कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। चोरी के मामले में पूछताछ के दौरान पुलिस ने उसके साथ जमकर मारपीट की है। उसके शरीर पर लगे चोट के निशान इस बात के गवाह हैं। वहीं, यहां पहुंची माधुरी बेन ने मांग किया कि पंधाना थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाए।
Recommended
VIDEO : शोघी में धंसा नेशनल हाईवे का 110 फुट हिस्सा, पेयजल पाइपलाइन भी टूटी VIDEO : 15 दिन से मेडिकल कॉलेज में भर्ती है मां, बुखार और खांसी नहीं हुई ठीक; बेटे ने बुला ली पुलिस VIDEO : बच्चों के बैठने की व्यवस्था नहीं की तो डीसी कार्यालय के बाहर लगेंगी कक्षाएं VIDEO : आबकारी नीति पर विधानसभा सदन में हंगामा, नारेबाजी के साथ विपक्ष ने किया वाकआउट VIDEO : टायर फर्म में फटा कंप्रेसर, उड़ गई कारीगर की खोपड़ी; बिना सुरक्षा मानक संचालित हो रहीं दुकानें VIDEO : रंगनाथ जी मंदिर के लट्ठा मेले में पानी की कराई गई बारिश, पहलवानों ने लट्ठे में चढ़ जीते इनाम VIDEO : ब्रज में नंदोत्सव के रंग निराले, लट्ठा मेले में पहलवानों करी कसरत VIDEO : वृंदावन के रंगनाथ जी मंदिर में ऐतिहासिक लट्ठा मेले का आयोजन VIDEO : बैल को बचाने के लिए एक किलोमीटर तक बीएसएल नहर में तैरता रहा युवक VIDEO : आगरा में टायर फर्म में कंप्रेसर मशीन फटी, कारीगर की मौत… दुकान मालिक घायल Tikamgarh News: सांप ने काट लिया तो महिला को डॉक्टर के बजाय ले गए जादू-टोना कराने, इलाज के अभाव में गई जान VIDEO : फिर बढ़ने लगा गंगा-यमुना का जलस्तर, यमुना 80 मीटर के पार, 24 घंटे में सवा मीटर की बढ़ोत्तरी Dausa News: नगर परिषद का बिजली कनेक्शन काट, फिर एक आश्वासन के बाद जोड़ा, बिल अभी भी बकाया VIDEO : शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे, सफाई अभियान जारी VIDEO : मालवाहक से अचानक निकलने लगा धुआं, सड़क पर सरपट दौड़ते हैं जर्जर वाहन, प्रदूषण को दे रहे बढ़ावा VIDEO : खेल दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, महिलाओं ने लिया हिस्सा, जीतने पर मिला सम्मान VIDEO : पांच घंटे की बरसात के बाद जगरांव में जलभराव VIDEO : ताइक्वांडो प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा, खेल दिवस पर हुआ आयोजन VIDEO : मेरठ में बुजुर्ग की हजामत बनाने आए नाई ने चुराए रुपये, सीसीटीवी में कैद हुआ चोरी का शातिराना अंदाज VIDEO : 25 हजार के इनामी अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली VIDEO : मूर्ति विसर्जन के दौरान चले ईंट-पत्थर, सिपाही सहित चार लोग घायल; आठ हिरासत में VIDEO : चंडीगढ़ में तेज हवाओं के कारण गर्ल्स स्कूल के अंदर लगा पेड़ गिरा, ट्रांसफार्मर और पानी की टंकी टूटी Burhanpur: रामशरण ने प्रभु शरण में जाने को कर लिया तीन बार आत्महत्या का प्रयास, टूटी टांग पर हर बार बच गई जान Dausa News: अंतिम संस्कार के लिए शव को घुटनों तक भरे पानी से लेकर निकलना पड़ा, ग्रामीणों ने किया विरोध Guna: घर में सो रहे व्यक्ति को बिस्तर में सांप ने डसा, झाड़-फूंक के चक्कर में उलझा परिवार, पीड़ित ने तोड़ा दम VIDEO : हाथों में तिरंगा, 2.5 किमी यात्रा में हर तरफ गूंजा मां तुझे प्रणाम, अमर उजाला तिरंगा यात्रा में विद्यार्थियों ने दिखाया जज्बा VIDEO : चंदौली में कार्य योजना बनाते रह गए अधिकारी, डूब गया जिला अस्पताल VIDEO : गड्ढे का ‘हब’ बना रोडवेज परिसर, यात्रियों को होती हैं दिक्कतें, हादसे का डर VIDEO : एक घंटे में हुई 40 मिलीमीटर बारिश, दुकानों, घरों में घुसा पानी, BHU अस्पताल परिसर जलमग्न VIDEO : अतीत की हमारे वर्तमान को देता है आकार, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय परिचर्चा
Comments