न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Sat, 24 Aug 2024 01: 46 PM IST
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना थाना में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात एक आदिवासी युवक के लॉकअप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने चोरी के मामले में संदेह होने पर युवक को पकड़ा था और उससे पूछताछ कर रही थी। लेकिन, देर रात युवक ने लॉकअप में चादर की मदद से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी मिलते ही सुबह एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में पूछताछ की। युवक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
बताया जा रहा है कि आदिवासी युवक धर्मेंद्र पिता गुमान सिंह ने देर रात लॉकअप के भीतर चादर को फाड़कर उसकी रस्सी से फंदा बनाया और रोशनदान से बांध दिया। इसके बाद बाल्टी पर चढ़कर गदे में फंदा डालकर झूल गया। पुलिसकर्मियों ने उसे फंदे से लटके देखा तो थाने में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसे उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर रात ही उसके शव को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां आज उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। युवक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर भी पंधाना थाना पहुंचे और मौके का मुआयना किया। पुलिस फिलहाल इस घटना की जांच कर रही है।
बता दें कि मृतक धर्मेंद्र झिरनिया का रहने वाला था, लेकिन कुछ दिनों से दीवाल गांव स्थित अपने ससुराल में रह रहा था। हाल ही में पंधाना थाना अंतर्गत आने वाले दीवाल गांव में तीन घरों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात अंजाम दी गई थी, जिसमें करीब 20 लाख रुपए का माल चोरी हुआ था। इसी सिलसिले में पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की थी, जिसमें धर्मेंद्र भी शामिल था। उसे पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने के लॉकअप में रखा था, लेकिन इस दौरान धर्मेंद्र ने लॉकअप में ही आत्महत्या कर ली।
Recommended
VIDEO : हमीरपुर में अवैध रिफिलिंग का मामला, जिला पूर्ति अधिकारी बोले- जांच कर होगी अग्रिम कार्रवाई VIDEO : चित्रकूट में महिला की पीट-पीटकर हत्या, लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले युवक ने मारा, गिरफ्तार Shajapur: पूर्व मंत्री सज्जन सिंह बोले- देश में भी बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी स्थिति, ऐसा न हो… Guna: दलित परिवार की जमीन पर दबंगों का कब्जा, सुनवाई न होने पर सड़क पर गाड़ियों के आगे लेटकर किया प्रदर्शन Shajapur: करणी सेना पदाधिकारी के बयान से नाराज बंजारा समाज, रैली निकालकर एसडीओपी को साैंपा ज्ञापन VIDEO : ‘लाइट मेट्रो जनता के साथ धोखा’; मूणत बोले- मेयर ने दिखाया चुनावी सब्जबाग VIDEO : कान्हा की नगरी का ये हाल चौंकाने वाला, दो घंटे की बारिश में हुआ ये हाल Shajapur: आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समाज ने ज्ञापन सौंपा, कार्रवाई की मांग VIDEO : ऊना में हुई पंचायती राज विभाग की बैठक, विकास कार्यों पर हुई चर्चा VIDEO : महिलाओं ने मनाई हरियाली तीज, सांस्कृतिक आयोजन ने मोहा जन मन VIDEO : सुरक्षा और शांति के साथ संपन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा, पहले दिन रही गहमागहमी VIDEO : मऊ में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई पुलिस भर्ती परीक्षा, आठ परीक्षा केंद्रों पर तैनात रही PAC VIDEO : दंगल के बाद हुई पंचायत में फायरिंग, एक की मौत…प्रधान हो गए घायल VIDEO : परीक्षा के बाद आजमगढ़, जौनपुर और वाराणसी रूट की रोडवेज बसों में उमड़ी भीड़ VIDEO : सुजानपुर शहर में सफाई ठेकेदार का ठेका होगा रद्द, नप सुजानपुर की बजट बैठक में सात करोड़ से अधिक बजट पारित VIDEO : संविधान सम्मान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे राहुल गांधी, कांग्रेसजनों ने बनाई स्वागत की रणनीति VIDEO : देवताओं के आगमन और पलेच से देहुरी मेला शुरू, पहली बार मेले में पहुंचे मंडी के देवता चपलांदू नाग VIDEO : 12 दिन बाद भी जेजों खड्ड बाढ़ हादसे के परिजनों को नहीं मिली राहत, भाजपा विधायक बोले- रिलीफ मैन्युअल की भी जल्द करें घोषणा VIDEO : रायजादा ने क्षेत्रीय अस्पताल में पहुंचकर बांटा गुरु का लंगर, मरीजों का जाना हाल VIDEO : लोक निर्माण मंत्री ने कून का तर में ब्यास नदी पर 3.15 करोड़ रुपये लागत से निर्मित होने वाले पुल का किया शिलान्यास Shajapur News: पीडीएस के चावल के अवैध भंडारण करने वाले गोदाम संचालक पर केस दर्ज, पुलिस कर रही तलाश VIDEO : इटावा में गोवंश को बचाने पर ट्रक पलटा, हाईपे पर फैली 86 लाख की शराब, चालक-खलासी फरार VIDEO : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पहले दिन कैसा आया पेपर, जानें क्या कहा अभ्यर्थियों ने… VIDEO : मध्य प्रदेश सरकार भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े स्थानों को तीर्थ स्थल के तौर पर विकसित करेगी VIDEO : लाहडू-सिहुंता मार्ग पर दरका पहाड़, तीन घंटे तक थमी रही वाहनों की रफ्तार VIDEO : महेंद्रगढ़ में फायरिंग का सीसीटीवी, स्टूल ने बचा ली दुकादार की जान VIDEO : विधायक अब्बास अंसारी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, कोर्ट ने मंजूर की जमानत Haryana Election 2024: अपनों ने ही बढ़ाई कांग्रेस-बीजेपी की टेंशन, इन सीटों पर फंसा पेंच VIDEO : पांच रुपये कम किराया देने पर ऑटो चालक ने मारी छात्र को टक्कर, 300 मीटर तक घसीटा Khandwa: शराब माफिया के खिलाफ पुलिस चौकी पहुंची महिलाएं, बोलीं- ‘साहब, बच्चों को लग गई शराब की लत’
Comments