खंडवा स्टेशन पर मिला युवक का कटा हुआ शव
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश के खंडवा रेलवे जंक्शन पर एक दुखद घटना में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की ट्रेन से कटने के चलते मौत हो गई। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से ट्रेन के गुजरने के बाद अचानक युवक का शव देखकर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। तुरंत जीआरपी और आरपीएफ के सुरक्षाकर्मीयों को सूचना दी गई। शुरुआत में यह हादसा है या आत्महत्या इसे लेकर संशय बना हुआ था। लेकिन, प्रारंभिक जांच में साफ हुआ किया युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है। मृतक युवक उत्तर प्रदेश का निवासी है। जीआरपी मामले की की जांच कर रही है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार खंडवा स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 और 3 की बीच मे युवक की लाश मिली। जिसके तुरंत बाद जीआरपी और आरपीएफ स्टाफ को सूचना दी गई। दोनों ने घटना स्थल पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
युवक की हरकतें थीं मानसिक विक्षिप्त की तरह
जीआरपी के जांच अधिकारी कमल किशोर के अनुसार युवक की पहचान नरेश पाल निवासी बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। जिसने ट्रेन क्रमांक 07055 हिसार स्पेशल ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक दोपहर से ही प्लेटफॉर्म क्रमांक 2 पर घूम रहा था, उसकी हरकतें मानसिक विक्षिप्त की तरह असामान्य थीं। इस दौरान हिसार स्पेशल नॉन स्टॉप ट्रेन के गुजरते समय युवक नीचे कूद गया और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए खंडवा जिला अस्पताल भिजवाया गया है, आज हां शनिवार को उसका पीएम करवाया जाएगा।
Comments