khandwa:-मुहर्रम-के-दूसरे-दिन-जुलूस-में-दिखा-अनोखा-नजारा,-भारी-भीड़-के-बावजूद-कुछ-ही-सेकंड-में-गुजर-गई-एंबुलेंस
खंडवा में ताजियों के चल समारोह के बीच से निकलती एम्बुलेंस विस्तार Follow Us मध्य प्रदेश के खंडवा में मुहर्रम पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। ग्यारह दिनों तक चलने वाले इस पर्व की ग्यारहवीं तारीख गुरुवार को मनाई गई। गुरुवार को भी सुबह शुरू हुआ इबादतों का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। अगले दिन निकाले जाने वाले परंपरागत ताजियों का चल समारोह भी निकाला गया। गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि तक यह दौर चला। ताजियों को कर्बला ले जाया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल ताजियों के साथ मौजूद रहा। चल समारोह के दौरान देर रात अचानक एक एम्बुलेंस आ गई। भीड़ ने उसे रास्ता दिया, वह चर्चा का विषय़ बन गया है।  खंडवा नगर में बरसों से चली आ रही परंपरा के अनुसार मुहर्रम की 10 और 11 तारीख को शहर के अलग-अलग क्षेत्र से ताजिए निकाले जाते हैं। गुरुवार को इस्लामिक नए साल के इस पर्व की 11 तारीख में भी पिछले दिन की तरह ही बड़ी संख्या में ताजिये निकाले गए। सुबह करीब 10 बजे से निकले इन ताजियों का सिलसिला देर रात 1: 30 बजे तक चला। शहर के इमलीपुरा, हताई, खड़कपुरा, पड़ावा, खानशाहवली कॉलोनी, कसाईपुरा, मीरपुरा क्षेत्र के ताजिए घुमाने के लिए निकाले गए, जिन्हें हताई इमामबाड़ा और इमलीपुरा से निकालते हुए शिवाजी चौक और फिर मेडिकल चौक की तरफ से जलेबी चौक होते हुए पंधाना रोड़ पर बने कर्बला की तरफ ले जाया गया। इस दौरान ढोल0ताशों के साथ ही बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।  भारी भीड़ के बावजूद सेकंड में गुजरी एंबुलेंस  ताजियों के विसर्जन के इस चल समारोह में बड़ी संख्या में महिला एवं बच्चों सहित युवा शामिल थे। सड़कों पर मौजूद भारी भीड़ के चलते जलेबी चौक से लेकर इमलीपुरा क्षेत्र तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित थी। जलेबी चौक से शेर तिराहा होते हुए जिला अस्पताल जाने का मार्ग है। देर रात अचानक 108 एंबुलेंस जिला अस्पताल जाने के लिए जलेबी चौक पर पहुंची। वहां मौजूद भारी भीड़ के बावजूद इस रास्ते से निकलवाया गया। पूरे मार्ग पर एंबुलेंस के सायरन की आवाज सुनते ही भीड़ एक तरफ हो गई। एंबुलेंस मरीज को लेकर मात्र कुछ सेकंड में इस मार्ग से गुजर कर निकल गई । कलेक्टर एवं एसपी ने संभाल रखी थी सुरक्षा की कमान ताजियों के विसर्जन के चल समारोह के दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। ताजियों के साथ पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल मौजूद रहा। चल समारोह की व्यवस्था संभालने कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, एसपी मनोज कुमार राय सहित अपर कलेक्टर अरविंद चौहान, एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी, सीएसपी अरविंद तोमर, एसडीएम बजरंग सिंह, तहसीलदार महेश सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस एवं प्रशासन का अमला पूरे समय मौजूद रहा। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक तो पूरे समय जलेबी चौक पर बनी चौकी पर बैठकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालते नजर आए। खंडवा में ताजियों के चल समारोह के बीच से निकलती एम्बुलेंस खंडवा में ताजियों के चल समारोह के बीच से निकलती एम्बुलेंस

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खंडवा में ताजियों के चल समारोह के बीच से निकलती एम्बुलेंस

विस्तार Follow Us

मध्य प्रदेश के खंडवा में मुहर्रम पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। ग्यारह दिनों तक चलने वाले इस पर्व की ग्यारहवीं तारीख गुरुवार को मनाई गई। गुरुवार को भी सुबह शुरू हुआ इबादतों का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। अगले दिन निकाले जाने वाले परंपरागत ताजियों का चल समारोह भी निकाला गया। गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि तक यह दौर चला। ताजियों को कर्बला ले जाया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल ताजियों के साथ मौजूद रहा। चल समारोह के दौरान देर रात अचानक एक एम्बुलेंस आ गई। भीड़ ने उसे रास्ता दिया, वह चर्चा का विषय़ बन गया है। 

खंडवा नगर में बरसों से चली आ रही परंपरा के अनुसार मुहर्रम की 10 और 11 तारीख को शहर के अलग-अलग क्षेत्र से ताजिए निकाले जाते हैं। गुरुवार को इस्लामिक नए साल के इस पर्व की 11 तारीख में भी पिछले दिन की तरह ही बड़ी संख्या में ताजिये निकाले गए। सुबह करीब 10 बजे से निकले इन ताजियों का सिलसिला देर रात 1: 30 बजे तक चला। शहर के इमलीपुरा, हताई, खड़कपुरा, पड़ावा, खानशाहवली कॉलोनी, कसाईपुरा, मीरपुरा क्षेत्र के ताजिए घुमाने के लिए निकाले गए, जिन्हें हताई इमामबाड़ा और इमलीपुरा से निकालते हुए शिवाजी चौक और फिर मेडिकल चौक की तरफ से जलेबी चौक होते हुए पंधाना रोड़ पर बने कर्बला की तरफ ले जाया गया। इस दौरान ढोल0ताशों के साथ ही बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे। 

भारी भीड़ के बावजूद सेकंड में गुजरी एंबुलेंस 
ताजियों के विसर्जन के इस चल समारोह में बड़ी संख्या में महिला एवं बच्चों सहित युवा शामिल थे। सड़कों पर मौजूद भारी भीड़ के चलते जलेबी चौक से लेकर इमलीपुरा क्षेत्र तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित थी। जलेबी चौक से शेर तिराहा होते हुए जिला अस्पताल जाने का मार्ग है। देर रात अचानक 108 एंबुलेंस जिला अस्पताल जाने के लिए जलेबी चौक पर पहुंची। वहां मौजूद भारी भीड़ के बावजूद इस रास्ते से निकलवाया गया। पूरे मार्ग पर एंबुलेंस के सायरन की आवाज सुनते ही भीड़ एक तरफ हो गई। एंबुलेंस मरीज को लेकर मात्र कुछ सेकंड में इस मार्ग से गुजर कर निकल गई ।

कलेक्टर एवं एसपी ने संभाल रखी थी सुरक्षा की कमान
ताजियों के विसर्जन के चल समारोह के दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। ताजियों के साथ पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल मौजूद रहा। चल समारोह की व्यवस्था संभालने कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, एसपी मनोज कुमार राय सहित अपर कलेक्टर अरविंद चौहान, एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी, सीएसपी अरविंद तोमर, एसडीएम बजरंग सिंह, तहसीलदार महेश सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस एवं प्रशासन का अमला पूरे समय मौजूद रहा। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक तो पूरे समय जलेबी चौक पर बनी चौकी पर बैठकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालते नजर आए।

खंडवा में ताजियों के चल समारोह के बीच से निकलती एम्बुलेंस

खंडवा में ताजियों के चल समारोह के बीच से निकलती एम्बुलेंस

Posted in MP