khandwa:-मुहर्रम-के-दूसरे-दिन-जुलूस-में-दिखा-अनोखा-नजारा,-भारी-भीड़-के-बाद-भी-कुछ-सेकंड-में-गुजरी-एंबुलेंस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Fri, 19 Jul 2024 08: 51 AM IST देर रात अचानक एक 108 एंबुलेंस जिला अस्पताल जाने के लिए जलेबी चौक पर पहुंची, जिसे यहां मौजूद भारी भीड़ के बावजूद तुरंत गुजारा गया। पूरे मार्ग पर एंबुलेंस के सायरन की आवाज सुनते ही भीड़ एक तरफ हो गई और एंबुलेंस मरीज को लेकर मात्र कुछ सेकंडों में ही निकल गई। खंडवा में ताजियों के चल समारोह के बीच से निकलती एंबुलेंस विस्तार Follow Us मध्य प्रदेश के खंडवा में मुहर्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया। ग्यारह दिनों तक चलने वाले इस पर्व की ग्यारहवीं तारीख गुरुवार को मनाई गई। पिछले दिन की तरह ही इस दिन भी सुबह से ही शुरू हुआ इबादतों का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। वहीं, दूसरे दिन निकाले जाने वाले परंपरागत ताजियों का चल समारोह भी निकाला गया जो गुरुवार शुक्रवार की मध्य रात्रि तक तक चलता रहा। जिसके बाद ताजियों को कर्बला ले जाया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल साथ मौजूद रहा। वही, चल समारोह में भारी भीड़ के बीच देर रात अचानक एक एंबुलेंस आने उसे तुरंत रास्ता देकर गुजारा गया। जिसकी अब खूब चर्चा हो रही है।  खंडवा नगर में बरसों से चली आ रही परंपरा के अनुसार मुहर्रम की 10 और 11 तारीख को शहर के अलग-अलग क्षेत्र से ताजिए निकाले जाते हैं । गुरुवार को इस्लामिक नए साल के इस पर्व की 11 तारीख में भी पिछले दिन की तरह ही बड़ी संख्या में ताजिये निकाले गए। सुबह करीब 10 बजे से निकलने वाले इन ताजियों का सिलसिला देर रात करीब 1: 30 बजे तक चलता रहा। इस बीच शहर के इमलीपुरा, हताई, खड़कपुरा, पड़ावा, खानशाहवली कॉलोनी, कसाईपुरा, मीरपुरा क्षेत्र के ताजिए घुमाने के लिए निकाले गए, जिन्हें हताई इमामबाड़ा और इमलीपुरा से निकालते हुए शिवाजी चौक और फिर मेडिकल चौक की तरफ से जलेबी चौक होते हुए पंधाना रोड़ पर बने कर्बला की तरफ ले जाया गया। इस दौरान ढोल ताशों के साथ ही बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे, तो वहीं इस बीच हाथों में लाठियां लिए अखाड़े का प्रदर्शन भी किया गया । मध्य रात्रि तक चला ताजियों का विसर्जन समारोह मोहर्रम की 11 तारीख को देर शाम निकाला जाने वाला ताजियों के विसर्जन का मुख्य चल समारोह रात करीब 10 बजे शुरू हुआ। इस दौरान हल्की-फुल्की बारिश भी हुई। ताजियों को बारिश से बचाने के लिए प्लास्टिक के कवर में ले जाया गया था। इन ताजियों को झिलमिल रोशनी के साथ बड़े ही अनोखे तरीके से सजाया गया था, जिसे देखने बड़ी संख्या में समाज जन इकट्ठा थे। ये ताजिये देर रात करीब 12: 30 बजे मेडिकल चौक तक पहुंचे थे, जहां मौजूद दूसरे ताजिए भी इसके साथ विसर्जन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान शहर के परदेशीपुरा से लेकर जलेबी चौक तक बड़ी संख्या में युवा इन ताजियों के चल समारोह में शामिल दिखाई दिए। चल समारोह में अखाड़ों का भी प्रदर्शन किया गया। जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने लाठी और डंडों से अखाड़ा दिखाया। यह चल समारोह रात करीब 1: 30 बजे शहर के जलेबी चौक तक पहुंचा, जहां से ताजियों का यह चल समारोह कर्बला की ओर चल पड़ा। भारी भीड़ के बाद भी सेकंडों में गुजरी एुंबुलेंस ताजियों के विसर्जन के इस चल समारोह में बड़ी संख्या में महिला और बच्चों समेत युवा शामिल थे। सड़कों पर मौजूद भारी भीड़ के चलते जलेबी चौक से लेकर इमलीपुरा क्षेत्र तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित थी। हालांकि, जलेबी चौक से शेर तिराहा होते हुए जिला अस्पताल जाने का यह मुख्य मार्ग है। देर रात अचानक एक 108 एंबुलेंस जिला अस्पताल जाने के लिए जलेबी चौक पर पहुंची, जिसे यहां मौजूद भारी भीड़ के बावजूद तुरंत गुजारा गया। पूरे मार्ग पर एंबुलेंस के सायरन की आवाज सुनते ही भीड़ एक तरफ हो गई और एंबुलेंस मरीज को लेकर मात्र कुछ सेकंडों में ही निकल गई। कलेक्टर और एसपी ने संभाल रखी थी सुरक्षा की कमान जुलसू के दौरान पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल मौजूद रहा, चल समारोह की व्यवस्था संभालने में भी बड़ी संख्या में पुलिस बल साथ रहा। जिले के कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, एसपी मनोज कुमार राय, अपर कलेक्टर अरविंद चौहान, एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी, सीएसपी अरविंद तोमर, एसडीएम बजरंग सिंह, तहसीलदार महेश सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन का अमला पूरे समय मौजूद रहा। जिले कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक खुद जलेबी चौक पर बनी चौकी पर बैठकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालते भी नजर आए।    खंडवा में ताजियों के चल समारोह के बीच से निकलती एम्बुलेंस खंडवा में ताजियों के चल समारोह के बीच से निकलती एम्बुलेंस खंडवा में ताजियों के चल समारोह के बीच से निकलती एम्बुलेंस रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Fri, 19 Jul 2024 08: 51 AM IST

देर रात अचानक एक 108 एंबुलेंस जिला अस्पताल जाने के लिए जलेबी चौक पर पहुंची, जिसे यहां मौजूद भारी भीड़ के बावजूद तुरंत गुजारा गया। पूरे मार्ग पर एंबुलेंस के सायरन की आवाज सुनते ही भीड़ एक तरफ हो गई और एंबुलेंस मरीज को लेकर मात्र कुछ सेकंडों में ही निकल गई। खंडवा में ताजियों के चल समारोह के बीच से निकलती एंबुलेंस

विस्तार Follow Us

मध्य प्रदेश के खंडवा में मुहर्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया। ग्यारह दिनों तक चलने वाले इस पर्व की ग्यारहवीं तारीख गुरुवार को मनाई गई। पिछले दिन की तरह ही इस दिन भी सुबह से ही शुरू हुआ इबादतों का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। वहीं, दूसरे दिन निकाले जाने वाले परंपरागत ताजियों का चल समारोह भी निकाला गया जो गुरुवार शुक्रवार की मध्य रात्रि तक तक चलता रहा। जिसके बाद ताजियों को कर्बला ले जाया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल साथ मौजूद रहा। वही, चल समारोह में भारी भीड़ के बीच देर रात अचानक एक एंबुलेंस आने उसे तुरंत रास्ता देकर गुजारा गया। जिसकी अब खूब चर्चा हो रही है। 

खंडवा नगर में बरसों से चली आ रही परंपरा के अनुसार मुहर्रम की 10 और 11 तारीख को शहर के अलग-अलग क्षेत्र से ताजिए निकाले जाते हैं । गुरुवार को इस्लामिक नए साल के इस पर्व की 11 तारीख में भी पिछले दिन की तरह ही बड़ी संख्या में ताजिये निकाले गए। सुबह करीब 10 बजे से निकलने वाले इन ताजियों का सिलसिला देर रात करीब 1: 30 बजे तक चलता रहा। इस बीच शहर के इमलीपुरा, हताई, खड़कपुरा, पड़ावा, खानशाहवली कॉलोनी, कसाईपुरा, मीरपुरा क्षेत्र के ताजिए घुमाने के लिए निकाले गए, जिन्हें हताई इमामबाड़ा और इमलीपुरा से निकालते हुए शिवाजी चौक और फिर मेडिकल चौक की तरफ से जलेबी चौक होते हुए पंधाना रोड़ पर बने कर्बला की तरफ ले जाया गया। इस दौरान ढोल ताशों के साथ ही बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे, तो वहीं इस बीच हाथों में लाठियां लिए अखाड़े का प्रदर्शन भी किया गया ।

मध्य रात्रि तक चला ताजियों का विसर्जन समारोह
मोहर्रम की 11 तारीख को देर शाम निकाला जाने वाला ताजियों के विसर्जन का मुख्य चल समारोह रात करीब 10 बजे शुरू हुआ। इस दौरान हल्की-फुल्की बारिश भी हुई। ताजियों को बारिश से बचाने के लिए प्लास्टिक के कवर में ले जाया गया था। इन ताजियों को झिलमिल रोशनी के साथ बड़े ही अनोखे तरीके से सजाया गया था, जिसे देखने बड़ी संख्या में समाज जन इकट्ठा थे। ये ताजिये देर रात करीब 12: 30 बजे मेडिकल चौक तक पहुंचे थे, जहां मौजूद दूसरे ताजिए भी इसके साथ विसर्जन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान शहर के परदेशीपुरा से लेकर जलेबी चौक तक बड़ी संख्या में युवा इन ताजियों के चल समारोह में शामिल दिखाई दिए। चल समारोह में अखाड़ों का भी प्रदर्शन किया गया। जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने लाठी और डंडों से अखाड़ा दिखाया। यह चल समारोह रात करीब 1: 30 बजे शहर के जलेबी चौक तक पहुंचा, जहां से ताजियों का यह चल समारोह कर्बला की ओर चल पड़ा।

भारी भीड़ के बाद भी सेकंडों में गुजरी एुंबुलेंस
ताजियों के विसर्जन के इस चल समारोह में बड़ी संख्या में महिला और बच्चों समेत युवा शामिल थे। सड़कों पर मौजूद भारी भीड़ के चलते जलेबी चौक से लेकर इमलीपुरा क्षेत्र तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित थी। हालांकि, जलेबी चौक से शेर तिराहा होते हुए जिला अस्पताल जाने का यह मुख्य मार्ग है। देर रात अचानक एक 108 एंबुलेंस जिला अस्पताल जाने के लिए जलेबी चौक पर पहुंची, जिसे यहां मौजूद भारी भीड़ के बावजूद तुरंत गुजारा गया। पूरे मार्ग पर एंबुलेंस के सायरन की आवाज सुनते ही भीड़ एक तरफ हो गई और एंबुलेंस मरीज को लेकर मात्र कुछ सेकंडों में ही निकल गई।

कलेक्टर और एसपी ने संभाल रखी थी सुरक्षा की कमान
जुलसू के दौरान पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल मौजूद रहा, चल समारोह की व्यवस्था संभालने में भी बड़ी संख्या में पुलिस बल साथ रहा। जिले के कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, एसपी मनोज कुमार राय, अपर कलेक्टर अरविंद चौहान, एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी, सीएसपी अरविंद तोमर, एसडीएम बजरंग सिंह, तहसीलदार महेश सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन का अमला पूरे समय मौजूद रहा। जिले कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक खुद जलेबी चौक पर बनी चौकी पर बैठकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालते भी नजर आए। 
 

खंडवा में ताजियों के चल समारोह के बीच से निकलती एम्बुलेंस

खंडवा में ताजियों के चल समारोह के बीच से निकलती एम्बुलेंस

खंडवा में ताजियों के चल समारोह के बीच से निकलती एम्बुलेंस

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

Posted in MP