न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Thu, 05 Sep 2024 08: 14 PM IST
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की पुलिस को हत्या के एक मामले में बीते 8 सालों से फरार चल रहे बदमाश को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। इस दौरान आरोपी पर 15000 रु का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस ने दिल्ली, हरियाणा और आखिर में असम के गुवाहाटी से सुराग निकालते हुए उसे पकड़ा है, जहां वह अपने भाई की कंपनी में एयरपोर्ट पर सुपरवाइजर का काम कर रहा था, और प्लेन से आना जाना करता था। इसी बीच पुलिस को उसका सुराग लगा, और प्लेन के टिकट से उसकी जानकारी निकालते हुए पुलिस आरोपी तक पहुंच गई। वहीं पुलिस गिरफ्त में आने के बाद आरोपी रोते हुए घटना को लेकर पछतावा कर रहा था। बता दें कि करीब 8 साल पहले आरोपी हनुमान ने अपने खेत में जेसीबी चलाने को लेकर विवाद करते हुए जेसीबी चालक साजिद को सर और गले में गोली मार दी थी, जिसमें उसकी मौत हो गई थी, जिसके बाद से वह फरार था।
8 साल पुराना यह था पूरा घटनाक्रम
खंडवा जिले के किल्लौद थाने मे करीब 8 साल पहले दिनांक 22 फरवरी 2017 को राजस्थान के रहने वाले एक युवक सहरून ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने चाचा साजिद के साथ मिलकर जेसीबी चलाने का काम करता है। इस बीच ग्राम बरमलाय में हनुमान विश्नोई पिता गोपाल विश्नोई निवासी मंडी आदमपुर जिला हिसार हरियाणा के खेत मे युवक अपने चाचा साजिद के साथ जेसीबी से रोजाना 10 घण्टे गड्ढे खोदने का काम कर रहे थे, लेकिन हनुमान विश्नोई उन्हें 12 घंटे जेसीबी चलाने को कह रहा था। जिस पर युवक के चाचा साजिद ने जब मना कर दिया तो उन्हें गालियां देकर उनके साथ मारपीट की गई और फिर आरोपी हनुमान ने देशी कट्टे से साजिद के सिर व गले मे गोली मार दी। घटना के बाद घायल साजिद की अस्पताल में मौत हो गई थी। इसके बाद से ही आरोपी हनुमान विश्नोई फरार था, और उसकी गिरफ़्तारी हेतु 15,000 रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया था।
इंडिगो फ्लाइट के टिकट से इस तरह खुला आरोपी का राज
एसपी ने बताया कि, इस मामले में एक पुलिस टीम बनाकर 5 दिन पहले गुवाहाटी भेजा गया। जहां मालूम चला कि आरोपी हनुमान गुवाहाटी में बन रहे नए एयरपोर्ट में पर अपने भाई की कंस्ट्रक्शन कंपनी एलिस में सुपरवाइजर का काम कर रहा है। पुलिस ने जब उसके आने जाने की जानकारी जुटाई तो मालूम चला कि, 22 अगस्त को इंडिगो की एक फ्लाइट से आरोपी दिल्ली से आया था। इसके बाद एयरपोर्ट से उसके फुटेज निकलवाए गए और कंफर्म किया । इसके बाद एक फ्लैट में रेड कर आरोपी हनुमान को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं उन्होंने बताया कि आरोपी करीब 8 साल से फरार था। इस दौरान वह राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा सहित उत्तर प्रदेश में फरारी काट रहा था। इसके बाद अब उसका रिमांड लेकर घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ की जाएगी। साथ ही इस मामले में पुरी पुलिस टीम को इनाम से भी पुरस्कृत किया जाएगा।
8 साल बाद साजिद का हत्यारोपी हनुमान चढ़ा पुलिस के हत्थे- फोटो : credit
Recommended
VIDEO : जम्मू के रामबन से श्रद्धालुओं का जत्था चंबा चौगान पहुंचा VIDEO : ऊना में घुघन स्कूल को बंद न करने के लिए पंचायत प्रतिनिधि जिलाधीश से मिले, सौंपा ज्ञापन VIDEO : उपायुक्त ने ‘उज्ज्वल ऊना’ मुहिम का किया शुभारंभ, ‘प्लास्टिक मुक्त ऊना’ बनाने को प्रशासन की नवीन पहल VIDEO : सात सितंबर को खरकड़ा गांव में बुलाई शमशेर सिंह खरकड़ा ने पंचायत VIDEO : माइनर में मिली महिला अधिवक्ता की निर्वस्त्र लाश, पुलिस कर रही जांच VIDEO : Teachers Day: पहली बार बने टीचर, स्कूल के बाहर जमकर की मस्ती, देखें वीडियो VIDEO : संजौली में अवैध निर्माण के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात VIDEO : सिढ़पुरा के ब्लॉक संसाधन केंद्र में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित VIDEO : नई अध्यक्ष के चार्ज ग्रहण करते ही प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर धरना शुरू, जमकर नारेबाजी VIDEO : प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा- अपराधियों को सरकार का संरक्षण VIDEO : डीजे और नाच-गाना नाजायज व हराम, दारुल इफ्ता ने दिया फतवा VIDEO : मथुरा में स्टेयरिंग लॉक होने से अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी कार, प्रोफेसर घायल VIDEO : महंगाई की मार, 35 वाली बप्पा की मूर्ति 40 हजार के पार, रंग से लेकर मिट्टी तक सब के भाव बढ़े VIDEO : आगरा में दोस्त के साथ उसकी बहन की ससुराल गया युवक तालाब में डूबा VIDEO : शिमला में मस्जिद निर्माण मामले पर सांसद ओवैसी के बयान पर विक्रमादित्य सिंह ने किया पलटवार VIDEO : शाहजहांपुर में ट्रेन से कटकर सिपाही की मौत, पुलिस लाइन में राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई VIDEO : मां वैष्णो देवी धाम के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू, सांसद ने जम्मू मेल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना VIDEO : अनिल विज का तंज, विनेश फोगाट देश की बेटी से कांग्रेस की बेटी बनना चाहती हैं, तो हमें कोई ऐतराज नहीं VIDEO : पीजीजीसी 46 में एचएसए को जीत VIDEO : जेजेएम में लापरवाही पर होगी कार्रवाई, धीमी गति पर सीडीओ नाराज VIDEO : मेरठ में युवक ने कमिश्नर कार्यालय पर किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप VIDEO : गाजीपुर में ‘पोषण के साथ पढ़ाई भी’ थीम पर शुरू हुआ सातवां राष्ट्रीय पोषण माह VIDEO : काशी में गंगा का जलस्तर घटा, नमो घाट पर कुछ ऐसा दिखा नजारा VIDEO : मकान के अंदर पूरा परिवार मिलकर काटता था पशु, पुलिस ने मारा छापा तो हुआ बड़ा खुलासा VIDEO : मारपीट के आरोपी जूनियर डॉक्टरों ने नहीं दिया जवाब, चीफ प्रॉक्टर ने लगाई फटकार VIDEO : फतेहपुर सीकरी में बकोली हेड का गेट खुला, राजस्थान से यूपी पहुंच रहा पानी VIDEO : ‘बाप-बेटे की तरह होना चाहिए शिक्षक और छात्र का रिश्ता’ VIDEO : लाट भैरव विवाहोत्सव को लेकर नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण VIDEO : यहां तीज उत्सव को लेकर महिलाओं में बांटी गईं साड़ियां VIDEO : शिक्षक दिवस पर क्या बोले तिब्बती अध्ययन संस्थान के कुलपति
Comments