न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Mon, 05 Aug 2024 11: 15 AM IST
प्रदेश में इन दिनों अच्छी बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते प्रदेश भर के नदी नाले उफान पर हैं। इससे यहां की मुख्य नदियों का जलस्तर भी लगातार बढ़ने लगा है। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी 3 से 4 दिन तक बारिश से राहत मिल सकती है। प्रदेश के निमाड़ अंचल में भी रविवार को हुई करीब 10 घंटे की हल्की बारिश के बाद खंडवा जिले के पुनासा तहसील स्थित इंदिरा सागर बांध के जलाशय में भी 350 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी भर चुका है, जिसके चलते अब इस बांध का जलस्तर 258.25 मीटर तक हो गया है। इसके बाद एशिया की दूसरी सबसे बड़ी जल भराव क्षमता रखने वाले इंदिरा सागर बांध का जलस्तर अब अपनी पूर्ण क्षमताओं की ओर अग्रसर है। नर्मदा कछार क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से जहां एक ओर बरगी बांध के लबालब होने के बाद बरगी बांध के गेट खोलकर भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है, तो वहीं दूसरी ओर तवा बांध के भी गेट खोल दिए गए हैं। इसके चलते निमाड़ के इंदिरा सागर बांध का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। रविवार सुबह 8 बजे तक जहां इस जलाशय में 5991 एमसीएम पानी का भराव था, तो वही शाम होते-होते करीब 6 बजे तक यहां का जलस्तर 350 एमसीएम से बढ़ते हुए 6341 एमसीएम तक पहुंच गया था। बता दें कि इंदिरा सागर जलाशय की जल भराव क्षमता कुल 9750 एमसीएम है। इसके चलते अभी यह करीब एक तिहाई 3409 एमसीएम खाली है। वहीं अभी इंदिरा सागर बांध का जलस्तर लगभग 258 मीटर से कुछ ही ऊपर है। जबकि इस जलाशय की कुल जल भराव क्षमता 262.13 मीटर है। तो वहीं इंदिरा सागर बांध को अगस्त माह तक मात्र 260 मीटर तक ही भरना होता है, और इससे ऊपर लेवल होने पर बांध के गेट खोले जा सकते हैं। अभी इंदिरा सागर बांध के पावर हाउस से आठों टरबाइन चला कर 1000 मेगावॉट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है, और 1840 क्युमेक्स पानी की निकासी यहां से की जा रही है। इसके चलते यहां से छोड़े जा रहे पानी से ओंकारेश्वर बांध का जल स्तर भी लगातार बढ़ने लगा है। जो कि रविवार को 195 मीटर तक पहुंच चुका है। तो वहीं ओम्कारेश्वर बांध की जल भराव क्षमता कुल 196.60 मीटर है। इसे देखते हुए यहां भी जल स्तर बनाए रखने के लिए लगातार 8 टरबाइन चलाई जा रही हैं। ओंकारेश्वर और इंदिरा सागर डैम के जल्द ही खोले जा सकते हैं गेट। ओंकारेश्वर और इंदिरा सागर डैम के जल्द ही खोले जा सकते हैं गेट।
Recommended
VIDEO : आगरा में मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कैलाश मंदिर में की पूजा-अर्चना VIDEO : गंगा का जलस्तर पहुंचा 64.86 मीटर, वरुणा में बढ़ी हलचल; दशाश्वमेध घाट पर चौथी बार बदला आरती स्थल VIDEO : सासनी के किरोड़ीगंज में राधारानी झूला महोत्सव का आयोजन, झूमे भक्त VIDEO : हरियाणा के हर विधानसभा में होगी BJP की जन आशीर्वाद रैली, कुरुक्षेत्र में कोर कमेटी ने लिया ये फैसला VIDEO : हॉकी में एनईआर क्लब ने इंडिपेंडेंट क्लब को हराया, दर्शकों ने बढ़ाया उत्साह VIDEO : एनईआर बुल्स को हरा कर बीएलडब्ल्यू बना बास्केटबॉल का चैंपियन VIDEO : गंगीरी के गांव नगला हिमाचल में पुलिस ने कुर्की कर दो ट्रैक्टर, कार और बाइक किए जब्त VIDEO : हरियाणा के पूर्व सीएम के प्रचार सलाहकार तरुण भंडारी से बालूगंज थाने में घंटों पूछताछ VIDEO : बरेली के जोगी नवादा में कड़ी सुरक्षा के बीच निकला कांवड़ियों का जत्था, तिरपाल से ढका गया धर्मस्थल VIDEO : बलिया में रोहित के परिजनों से मिलने के बाद बोले उपमुख्यमंत्री, दी 5 लाख की सहायता VIDEO : गाजीपुर में हॉकी खिलाड़ी राजकुमार के घर मना जश्न, एक-दूसरे को खिलाई मिठाई VIDEO : बुझ गई धमतरी के गंगरेल की प्यास, 29 टीएमसी से ज्यादा भरा पानी, खोले गए पांच गेट VIDEO : ओलंपिक में पूर्वांचल के दो खिलाड़ियों का जलवा, सेमीफाइनल में पहुंचते ही परिवार में मना जश्न, मिलीं बधाईयां Ujjain News: धार्मिक नगरी उज्जैन में 12 दिन पहले ही मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह VIDEO : गैंगस्टर अपराधी शाहिद उर्फ करिया घायल, तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद; दर्ज हैं कई मामले VIDEO : इंटरनेशनल मेले में हुई फर्नीचर व सजावट के सामानों की खरीदारी, सूखे मेवे भी जमकर बिके VIDEO : इंटरनेशनल मेले में हुई फर्नीचर व सजावट के सामानों की खरीदारी, राखी और सूखे मेवे भी जमकर बिके VIDEO : शिवभक्त कांवड़ियों पर मुस्लिम और अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने की पुष्पवर्षा, लगाए जयकारे VIDEO : शिवभक्त कांवड़ियों पर मुस्लिमों ने बरसाए फूल, कहा- भक्ति और तपस्या का प्रतीक है कांवड़ यात्रा VIDEO : जगदलपुर में नदी में मिला शव, एसडीआरएफ ने निकाला बाहर, देखें VIDEO : अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में दंगल का आयोजन, डीएसपी चंबा जितेंद्र चौधरी ने किया दंगल का शुभारंभ VIDEO : फॉल्ट सही करते समय करंट लगने से संविदा लाइनमैन की मौत, सीएचसी में परिजनों ने किया हंगामा VIDEO : विशाखापट्टनम ट्रेन में आग लगने से मचा हड़कप, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू, देखें VIDEO : पंडोह डैम के पांचों गेट हुए फंक्शनल, सिल्ट जमा होने के कारण 5 में से 2 गेट हो गए थे पूरी तरह से जाम VIDEO : कनहर के सभी 16 गेट खोलकर निकाला जा रहा पानी, जलस्तर घटने से राहत VIDEO : सैंज में भूस्खलन की चपेट में आई कार, हादसे में जानी नुकसान नहीं VIDEO : अलीगढ़ के मोहल्ला चंदनिया में देर रात पथराव, फायरिंग का आरोप VIDEO : खड्डों में नहा रहे छोटे-छोटे बच्चे, अभिभावक बेखबर VIDEO : ऊना के ध्यूंसर महादेव मंदिर तलमेहडा बही में पूजा अर्चना करने पहुंचे भक्त VIDEO : सिरमौर में हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार जयंती पर किए श्रद्धासुमन अर्पित
Comments