घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी। – फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश के खंडवा में एक नाबालिग बालक के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि घटना बुधवार दोपहर की है जब दो आरोपी विनोद और संतोष एक मासूम बालक को बहला फुसलाकर शहर के अभिषेक टॉकीज के पीछे खाली पड़े मैदान में ले गए। इसके बाद दोनों आरोपी नाबालिक से कुकृत्य करवाने लगे।
मासूम के साथ इस तरह की घटना होते देख पास ही के कुछ लोग आरोपियों को पकड़ने दौड़े। लोगों ने घेर कर उन्हें पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई भी कर दी। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
खंडवा में बुधवार की दोपहर एक 14 वर्षीय बालक को दो आरोपी बहला फुसला कर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करने के इरादे से उसे साथ ले गए। आरोपी उसे एक टॉकीज के पीछे खाली पड़े मैदान मैं ले गए। वहां आरोपियों ने नाबालिक से कुकृत्य करवाना शुरू कर दिया। इस दौरान पास खड़े कुछ लोगों ने देख लिया और उन्हें पकड़ने दौड़े। लोगों को अपने पास आता देख दोनों आरोपी विनोद पिता मंगल और संतोष पिता भूरा भाग खड़े हुए।
हालांकि आसपास मौजूद लोगों ने घेर कर उन्हें पकड़ लिया और जमकर उनकी पिटाई कर दी। कुछ देर बाद पुलिस को सूचना लगी और पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही पोक्सो एक्ट में अपराध दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।
इधर, इस पूरी घटना को लेकर खंडवा एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि यह घटनाक्रम उनके संज्ञान में आया है। आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर दर्ज करने के तत्काल बाद ही पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन कंप्लीट करके दोनों को गिरफ्तार किया है। आज दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। इसको हम चिह्नित अपराध के रूप में भी दर्ज करेंगे और जल्द ही इसका ट्रायल होकर उनको सजा मिले इसका पूरा प्रयास किया जाएगा।
हालांकि पकड़े गए दोनों आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड के संबंध में पूछे जाने पर एसएसपी शुक्ल ने बताया कि यह पूरा विषय अभी इन्वेस्टिगेशन में है कि क्या उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि रही है। वह भी इन्वेस्टिगेशन के दौरान तय हो जाएगी और उसके अनुरूप भी हम बाकी जो सेक्शन हैं उसके अनुसार कार्रवाई कर सकते हैं।
Comments