न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Sun, 25 Aug 2024 05: 47 PM IST
खंडवा जिले के पंधाना थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरगांव बुजुर्ग में देर रात दो सराफा व्यापारियों के यहां नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोला है। कस्बे के गांधी चौक के समीप स्थित ये दुकानें सोने और चांदी के जेवरात को गिरवी रखने का काम करने वाले प्रकाश सोनी और सीताबचन्द सोनी की जयदीप ज्वेलर्स और चंचल ज्वेलर्स नाम से कस्बे की प्रसिद्ध दुकानें हैं। जिनमें घटना के समय लाखों के जेवरात रखे हुए थे, जिन्हें चोर समेटकर अपने साथ ले गए हैं। वहीं सुनार दुकानों में हुई चोरी की सूचना मिलते ही खण्डवा से पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। जोकि सीसीटीवी फुटेज और खोजी डॉग की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है। तो वही फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट भी चोरों का सुराग लगाने में जुटे हैं।
ग्रामीण बोले एक करोड़ से अधिक की हुई चोरी
इधर, घटना से जुड़े इनमें से ही एक दुकान के बाहर और भीतर लगे कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। जिसमें नकाबपोश बदमाश बाइक से आते हुए दिख रहे हैं, जिनकी संख्या नो है। तो वहीं यह पहले शटर को उचका कर उसके बाद दुकान का लोहे का चैनल गेट काट देते हैं, और दुकान के अंदर रखें ज्वेलरी के बॉक्स उठाकर बाहर खड़े अपने साथियों को देते जाते हैं। वहीं बाहर खड़े चोरों के नकाबपोश साथी इस माल को जमा करते जाते हैं। हालांकि अब तक चोरों ने कितना माल दुकान से निकाला है, इसकी जानकारी नहीं लग पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही सुनार जेवरात गिरवी रखने का काम करते थे और अभी फसल की बोवनी का सीजन होने के चलते, किसान बड़ी संख्या में अपने जेवरात रखकर इन दुकानों से नकद रकम ले जा रहे थे। इसी के चलते अब तक दोनों ही सुनार अपनी चोरी हुई रकम का अंदाजा नहीं लगा पाए हैं। तो वहीं ग्रामीणों के अनुसार करीब 1 करोड़ से अधिक के जेवरात की चोरी का अनुमान बताया जा रहा है।
पुलिस ने शुरू की अग्रिम कार्रवाई
इधर, इस घटनाक्रम की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर ने बताया कि, जयदीप ज्वेलर्स और चंचल ज्वेलर्स दुकानों के प्रकाश सोनी और सिताब सोनी ज्वेलर्स हैं। उनकी दुकानों में देर रात कुछ बदमाशों ने नकबजनी की है। वे वहां से सोने और चांदी के जेवरों के कुछ बॉक्स लेकर गए हैं। इसके बाद सुबह जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी लगी, तब से मौके पर सभी पुलिस के आला अधिकारी और डॉग स्क्वाड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट मौजूद हैं। अभी प्रारंभिक जांच की जा रही है और अभी तक ज्वेलर्स द्वारा भी बताया नहीं गया है कि उनका कितना गोल्ड था, और इसमें कितना गया है।
बोरगांव बुजुर्ग में दो ज्वेलरी शॉप को चोरों ने बनाया निशाना- फोटो : credit
बोरगांव बुजुर्ग में दो ज्वेलरी शॉप को चोरों ने बनाया निशाना- फोटो : credit
बोरगांव बुजुर्ग में दो ज्वेलरी शॉप को चोरों ने बनाया निशाना- फोटो : credit
Recommended
VIDEO : झज्जर पहुंची मनु भाकर, हुआ जोरदार स्वागत VIDEO : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कार्यालय का किया शुभारंभ Guna: धार्मिक स्थल हनुमान टेकरी में दूसरी बार चोरी की वारदात, नकाबपोशों ने छह मिनट में तीन मंदिरों में की चोरी VIDEO : सिरमौर में चलती गाड़ी पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे पिता-पुत्र, लापरवाही के लगाए आरोप VIDEO : चिलचिलाती धूप में बस के इंतजार ने किया बेहाल…डग्गामार वाहनों में सफर VIDEO : सियाचिन से साइकिल यात्रा पर निकले 21 जवान… समंदर में गाड़ेंगे तिरंगा झंडा VIDEO : दांत खराब होने पर एक-दो नहीं…लग जाएगी पूरी बत्तीसी, जानें क्या कहते हैं दंत विशेषज्ञ VIDEO : आगरा में है सैकड़ों साल पुराना एकमात्र वो पेड़, जिसके पत्तों में कान्हा छिपाते थे मक्खन VIDEO : पुलिस से बचने के लिए युवक ने तालाब में लगाई छलांग, माैत से ग्रामीणों में गुस्सा VIDEO : लखीमपुर खीरी में कड़ी निगरानी के बीच सिपाही भर्ती परीक्षा जारी, केंद्रों पर सख्त पहरा VIDEO : सिपाही भर्ती परीक्षा का तीसरा दिन, शाहजहांपुर में कलावा कटवाने के बाद अभ्यर्थियों को दिया गया प्रवेश VIDEO : स्वास्थ्य केंद्र के कमरे में फंदे से लटकती मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका; दो दिन से था लापता VIDEO : जेडी कार्यालय के कर्मचारियों को विजिलेंस का ‘बुखार’ Sikar News: त्रिलोकपुर रेलवे अंडरपास के नीचे छात्र ने फांसी लगाई, कई दिनों से स्कूल से गायब था VIDEO : हरियाणा पुलिस में 5600 पदों की भर्ती के लिए HSSC द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित Rajgarh News: राजगढ़ में मौत के मुंह से बचे दो युवक, बाइक को नहीं बचा पाए, देखें वीडियो VIDEO : कान्हा की नगरी का ये हाल चौंकाने वाला, दो घंटे की बारिश में हुआ ये हाल VIDEO : गोकुल के लोगों ने किया ऐलान, इस बार नहीं मनाएंगे जन्माष्टमी; बताई ये वजह Beja Mandal Case: मुस्लिम समुदाय ने ज्ञापन सौंपकर कहा- समझौते के मुताबिक यथावत रखा जाए न्यायालय का फैसला Guna News: गुना में डीजे की दुकान में अजब-गजब चोरी, सामान के साथ रखवाले को भी ले गए चोर, जानें पूरा मामला VIDEO : चालीहा महोत्सव के समापन पर महाआरती के बाद निकली भव्य शोभायात्रा, आतिशबाजी ने मोहा VIDEO : पेपर पर सील न होने का आरोप, उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड अध्यक्ष राजीव कृष्णा बोले-छानबीन में सही मिली सील, अफवाएं न फैलाएं VIDEO : कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेनों में सीटों के लिए अभ्यर्थी धक्का-मुक्की करते नजर आए VIDEO : कन्नौज में घरेलू कनेक्शन के लिए रिश्वत लेते जेई गिरफ्तार VIDEO : बारिश से जलमग्न हुए स्कूल, कमरों में भी घुसा पानी, पढ़ाई ठप; घुटने तक पानी में होकर स्कूल जाते दिखे बच्चे Shajapur Rain: तेज वर्षा से जिले में हुआ पानी-पानी, उफने नदी-नाले, Video Shajapur: फिलहाल नहीं खुलेंगे शाजापुर में सरकारी अस्पताल डॉक्टर के क्लीनिक के ताले, जानें क्यों… Khandwa: ओंकारेश्वर पहुंचे भक्तों का इंद्रदेव ने किया अभिषेक, हर-हर महादेव जयघोष संग लाइनों में लगे रहे भक्त VIDEO : रोहतक में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में तनातनी, नारेबाजी, हुई बहस Shajapur News: लव जिहाद मामले में पुलिस ने मकान मालिक को जारी किया नोटिस, जानें पूरा मामला
Comments