ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर ट्राली हुई दुर्घटनाग्रस्त
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ग्रामीण अंचल में मंगलवार दोपहर हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब ग्रामीणों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और घायल ग्रामीण सड़क पर तड़पते हुए दिखाई दिए। खालवा ब्लॉक की रोशनी चौकी क्षेत्र में हुए इस हादसे में फिलहाल दो लोगों की मौके पर मौत की सूचना मिली है।
Trending Videos
घटना की सूचना मिलते ही तीन एंबुलेंस को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और घायलों को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। ट्राली सवार सभी लोग सांवलखेड़ा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर ट्राली तेज रफ्तार से चल रही थी और अनियंत्रित होकर पलट गई।
रोशनी चौकी प्रभारी राजेंद्र सोलंकी ने बताया कि यह घटना सेमलिया फाटे के समीप हुई। सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस टीम को रवाना किया गया और 108 एंबुलेंस को भी सूचित किया गया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों को रोशनी स्वास्थ्य केंद्र से खालवा और गंभीर घायलों को खंडवा के जिला अस्पताल भेजा।
राहगीरों के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रैक्टर ट्राली तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। इसमें सवार सभी लोग सांवलखेड़ा के निवासी थे, जो किसी गमी के कार्यक्रम में जा रहे थे। रास्ते में सेमलिया फाटे पर ट्रैक्टर असंतुलित हो गया और ट्राली पलट गई। इस हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि कुछ लोग गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजे गए हैं।
Comments