न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Thu, 12 Sep 2024 06: 57 PM IST
मध्य प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के बाद से ही यहां के नदी, तालाब के साथ ही बांधों में भी भरपूर पानी हो चुका है, जिसके चलते सुरक्षा की दृष्टि से प्रदेश के कई बांधों से लगातार बड़ी मात्रा में पानी डिस्चार्ज भी किया जा रहा है। वहीं प्रदेश के खंडवा जिले की दो बड़ी बांध परियोजनाओं से भी इस मानसून सीजन में रिकॉर्ड तीसरी बार गेट खोलकर पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। बता दें कि, खंडवा जिले की इंदिरा सागर परियोजना के साथ ही ओम्कारेश्वर डैम के गेट बुधवार शाम से खोले गए थे, जो की गुरुवार भी लगातार खुले रहे। हालांकि गुरुवार को ओंकारेश्वर डेम के खुले हुए गेटों की संख्या बढ़ाई गई है ।
बुधवार को जहां प्रदेश की धार्मिक तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर स्थित ओंकारेश्वर डैम के 14 गेट खोले गए थे, तो वहीं गुरुवार को इन गेटों की संख्या बढ़कर 18 कर दी गई है। जिसके बाद से यहां से अब लगातार 18 गेटों के साथ ही टरबाइन के जरिये करीब 10000 क्युमेक्स से अधिक पानी नर्मदा नदी में डिस्चार्ज किया जा रहा है, जो की गुजरात की तरफ जा रहा है। बता दें कि, इंदिरा सागर बांध पुनासा के गेट खोलने एवं नर्मदा के ऊपरी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के चलते ओंकारेश्वर बांध के खोले गए गेट की संख्या बढ़ाई गई है।
निचली बस्तीयों को कराया गया है खाली
वहीं इतनी अधिक मात्रा में डेम से पानी डिस्चार्ज किए जाने के बाद तीर्थ नगरी में बह रही नर्मदा नदी का जलस्तर भी सामान्य से करीब 50 फीट अधिक बढ़ गया है। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने भी हाई अलर्ट जारी किया हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से नर्मदा नदी की निचली बस्तियों को खाली करा लिया गया है। वहीं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी जिनमें जिला कलेक्टर, एसपी, एसडीएम, टीआई, नायब तहसीलदार, पटवारी सहित कोटवार, पुलिस स्टाफ़, होमगार्ड स्टाफ़ भी नर्मदा नदी के तटो, और ओम्कारेश्वर, खेड़िघाट, में निगरानी बनाये हुए है।
साउंड सिस्टम के जरिए किया जा रहा अलर्ट
इधर फिलहाल नर्मदा के किनारो पर जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही अधिक जल स्तर बढ़ने की स्थिति में मोटक्का का पुराना पुल भी जल्द ही बन्द किया जा सकता है। वहीं परिक्रमा मार्ग का रास्ता, श्री ममलेश्वर मंदिर वहाया गौमुख घाट का रास्ता बन्द किया गया है। यही नहीं, जिला प्रशासन के द्वारा साउंड सिस्टम के जरिये नागरिकों को लगातार सचेत किया जा रहा है और बाढ़ से जुड़ी जानकारी का अपडेट भी दिया जा रहा है।
Recommended
VIDEO : शव यात्रा निकालकर गंगा किनारे किया बकरे का अंतिम संस्कार, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल VIDEO : गणपति विसर्जन के दौरान गौला नदी मे बहा युवक, नैनीताल जल पुलिस ने सकुशल किया रेस्क्यू VIDEO : शाहजहांपुर में बहगुल नदी के पास खाई में पलटी रोडवेज बस Chandigarh News: चंडीगढ़ सेक्टर 10 स्थित कोठी पर ग्रेनेड से हमला, जानिए किस संगठन का हाथ VIDEO : रामपुर में जुए में हारने के बाद पति ने पत्नी पर बनाया दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव, बच्चों समेत घर से निकाला VIDEO : लोहाघाट-पिथौरागढ़ एनएच पर भीषण भूस्खलन, संतोला में मार्ग बंद; वाहन फंसे VIDEO : आगरा के अछनेरा में प्रोविजनल स्टोर में लगी भीषण आग, परचून का सारा सामान जलकर राख VIDEO : आगरा-ग्वालियर हाईवे पर जलभराव, बारिश के बाद ऐसे हालात…रेंगते हुए चल रहे वाहन VIDEO : महेंद्रगढ़ में पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा हुए भावुक, बीजेपी में हलचल VIDEO : चोरी के शक में पकड़ी गई किशोरी, हाथ-पैर बांधा, वीडियो वायरल VIDEO : लक्सर में राधा अष्टमी और गणेश महोत्सव की धूम VIDEO : कुएं में गिरने से गर्भवती की मौत, कुछ महीने पहले हुआ था प्रेम विवाह VIDEO : कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बेनीवाल ने भरा ऐलनाबाद से नामांकन VIDEO : मेरठ में हवाईपट्टी से प्लेन लूटा, पुर्जा-पुर्जा खोलकर ट्रक पर लादकर ले गए चोर, एसएसपी ने लिया संज्ञान VIDEO : कुल्लू में जीत के लिए छात्राओं ने दिखाया दमखम VIDEO : एसपीयू का पहला दीक्षांत समारोह, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बताैर मुख्य अतिथि की शिरकत VIDEO : आगरा-दिल्ली हाईवे पर बारिश का कहर, जलभराव में फंसे वाहन…निकालने के लिए शुरू हुआ वसूली का खेल VIDEO : बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी VIDEO : बदायूं में रातभर हुई बारिश, सड़कों पर जलभराव VIDEO : संजाैली लाठीचार्ज के विरोध में शिमला व्यापार मंडल ने दिया धरना, बाजार आधे दिन के लिए बंद VIDEO : लखीमपुर खीरी में तेज हवा के साथ बारिश, खंभे गिरे… बिजली गुल VIDEO : मुजफ्फरनगर में हादसा, आगे चर ट्रक में घुसी अर्टिगा कार, अलीगढ़ से घूमने निकले चार दोस्तों की माैत VIDEO : सपा नेता अतुल प्रधान बोले निजी अस्पतालों और स्कूलों की जांच शासन की कमेटी VIDEO : अलीगढ़ में लगातार बारिश जारी, अलर्ट जारी, स्कूल बंद VIDEO : बारिश में एनएचएआई के इंतजाम हुए फेल… दिल्ली हाईवे पर फिर भरा पानी, फंस गए वाहन VIDEO : लखनऊ में हुआ संगीत समारोह का आयोजन, श्रोता हुए मंत्रमुग्ध Sagar News: नदी किनारे लगे पेड़ ने बचाई बुजुर्ग की जान, बाढ़ के पानी मैं फंसा था, SDERF टीम ने किया रेस्क्यू Tikamgarh News: घर में सो रही बालिका को सर्प ने काटा, अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई मौत VIDEO : बरेली में फर्जी एएनटीएफ बनाकर वसूली की कोशिश, तीन शातिर गिरफ्तार VIDEO : अंबाला से निर्मल सिंह को टिकट, ढोल की पर नाचे समर्थक व बेटी चित्रा
Comments