khandwa:-अब-खंडवा-से-उठी-पैगंबर-के-शान-में-गुस्ताखी-करने-वाले-रामगिरि-महाराज-की-गिरफ्तारी-की-मांग,-किया-विरोध
पैगंबर के खिलाफ गुस्ताखी करने वालों की गिरफ्तारी की हुई मांग विस्तार Follow Us मध्य प्रदेश के खंडवा नगर में गुरुवार दोपहर मुस्लिम समाज ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। दरअसल नगर के मुस्लिम समाज की मांग थी कि उनके पैगंबर की शान में गुस्ताखी करने वाले रामगिरि महाराज पर मुकदमा दर्ज हो, और उसे जेल की सलाखों के पीछे डाला जाए। इस दौरान शहर काजी सैयद निसार अली के नेतृत्व में शहर की सुन्नी उलेमा काउंसिल के साथ ही बड़ी संख्या में मुस्लिम एक्टिविस्ट नारेबाजी करते हुए ज्ञापन देने पहुंचे थे। शहर काजी निसार अली का कहना था कि इसको लेकर देशभर के मुस्लिम समाज में जबरदस्त आक्रोश है, क्योंकि इस्लाम के पैगंबर केवल मुसलमानों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी कायनात के लिए रहमत बनाकर भेजे गए हैं, और उन्होंने सभी को इंसानियत का पाठ पढ़ाते हुए, जीने का सलीका सिखाया है। बावजूद इसके कुछ छुटभैया टाइप के लोग किसी बड़े आदमी पर उंगली उठाकर खुद बड़ा बनना चाह रहे हैं। इसलिए ऐसा करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ताकि आइंदा कोई भी व्यक्ति इस तरह की हरकत ना कर सके। बता दें कि बीते दिनों महाराष्ट्र के नासिक जिले की तहसील सिन्नर के ग्रामीण अंचल शाह पंचाले में हुए एक धार्मिक आयोजन के दौरान प्रवचन देने पहुंचे रामगिरि महाराज ने इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद साहब और उनकी पत्नी के साथ ही इस्लाम धर्म के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। मराठी भाषा में की गई इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ था। वहीं बताया जा रहा है कि पंडित रामगिरि ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ की जा रही हिंसा के विरोध में वह टिप्पणी की थी। पैगंबर की शान में गुस्ताखी नहीं कर सकते बर्दाश्त इस मामले में ज्ञापन देने पहुंचे सुन्नी उलेमा काउंसिल खंडवा के कारी हकीम कादरी ने बताया कि महाराष्ट्र में रामगिरि पंडित ने इस्लाम धर्म के पैगंबर और उनकी पत्नी को लेकर मराठी जुबान में बहुत ही गलत टिप्पणी की है। जिसे सोशल मीडिया के माध्यम से देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखा गया है। इसको लेकर पूरे मुस्लिम समाज में जबरदस्त आक्रोश है। पैगंबरे इस्लाम केवल मुसलमानों के लिए ही नहीं बल्कि पूरी कायनात के लिए रहमत बनकर आए थे, और उन्होंने सभी को जीने का पाठ पढ़ाया, और इंसानियत का दर्स दिया है। उन्होंने जिंदगी गुजारने का सलिका बताकर इंसान को इंसान बनाया है। सभी को इंसानियत के साथ जीने का सबक सिखाया है। इसलिए उस पंडित की टिप्पणी पर सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के मुसलमानों में गुस्सा समाया हुआ है। हम लोग कभी भी पैगंबरे इस्लाम की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं कर सकते। अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हकीम ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में कई जगह पर उस पंडित के खिलाफ एफआईआर हो चुकी है, और उसका विरोध हो रहा है। बावजूद इसके अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जबकि पैगंबरे इस्लाम की शान बयान करने वाले मुफ्ती सलमान अजहरी जोकी पैगंबरे इस्लाम की मुहब्बत लोगों के दिल में जगाते थे, और उनकी सीख को लोगों को बताते थे। उन्होंने सिर्फ एक शायरी अंदाज में इशारों में एक जुमला कहा था। जिस पर उन पर कई धाराएं लगाते हुए उनको लंबे समय से जेल में रखा हुआ है। इसलिए हम प्रशासन के साथ ही हमारे मुख्यमंत्री, और देश के प्रधानमंत्री तक हमारा निवेदन पहुंचाते हैं कि मुफ्ती सलमान अजहरी साहब को जल्द से जल्द रिहा किया जाए। और पंडित रामगिरि को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे डाला जाए। पैगंबर के खिलाफ गुस्ताखी करने वालों की गिरफ्तारी की हुई मांग

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पैगंबर के खिलाफ गुस्ताखी करने वालों की गिरफ्तारी की हुई मांग

विस्तार Follow Us

मध्य प्रदेश के खंडवा नगर में गुरुवार दोपहर मुस्लिम समाज ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। दरअसल नगर के मुस्लिम समाज की मांग थी कि उनके पैगंबर की शान में गुस्ताखी करने वाले रामगिरि महाराज पर मुकदमा दर्ज हो, और उसे जेल की सलाखों के पीछे डाला जाए। इस दौरान शहर काजी सैयद निसार अली के नेतृत्व में शहर की सुन्नी उलेमा काउंसिल के साथ ही बड़ी संख्या में मुस्लिम एक्टिविस्ट नारेबाजी करते हुए ज्ञापन देने पहुंचे थे।

शहर काजी निसार अली का कहना था कि इसको लेकर देशभर के मुस्लिम समाज में जबरदस्त आक्रोश है, क्योंकि इस्लाम के पैगंबर केवल मुसलमानों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी कायनात के लिए रहमत बनाकर भेजे गए हैं, और उन्होंने सभी को इंसानियत का पाठ पढ़ाते हुए, जीने का सलीका सिखाया है। बावजूद इसके कुछ छुटभैया टाइप के लोग किसी बड़े आदमी पर उंगली उठाकर खुद बड़ा बनना चाह रहे हैं। इसलिए ऐसा करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ताकि आइंदा कोई भी व्यक्ति इस तरह की हरकत ना कर सके।

बता दें कि बीते दिनों महाराष्ट्र के नासिक जिले की तहसील सिन्नर के ग्रामीण अंचल शाह पंचाले में हुए एक धार्मिक आयोजन के दौरान प्रवचन देने पहुंचे रामगिरि महाराज ने इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद साहब और उनकी पत्नी के साथ ही इस्लाम धर्म के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। मराठी भाषा में की गई इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ था। वहीं बताया जा रहा है कि पंडित रामगिरि ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ की जा रही हिंसा के विरोध में वह टिप्पणी की थी।

पैगंबर की शान में गुस्ताखी नहीं कर सकते बर्दाश्त
इस मामले में ज्ञापन देने पहुंचे सुन्नी उलेमा काउंसिल खंडवा के कारी हकीम कादरी ने बताया कि महाराष्ट्र में रामगिरि पंडित ने इस्लाम धर्म के पैगंबर और उनकी पत्नी को लेकर मराठी जुबान में बहुत ही गलत टिप्पणी की है। जिसे सोशल मीडिया के माध्यम से देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखा गया है। इसको लेकर पूरे मुस्लिम समाज में जबरदस्त आक्रोश है। पैगंबरे इस्लाम केवल मुसलमानों के लिए ही नहीं बल्कि पूरी कायनात के लिए रहमत बनकर आए थे, और उन्होंने सभी को जीने का पाठ पढ़ाया, और इंसानियत का दर्स दिया है। उन्होंने जिंदगी गुजारने का सलिका बताकर इंसान को इंसान बनाया है। सभी को इंसानियत के साथ जीने का सबक सिखाया है। इसलिए उस पंडित की टिप्पणी पर सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के मुसलमानों में गुस्सा समाया हुआ है। हम लोग कभी भी पैगंबरे इस्लाम की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं कर सकते।

अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं
हकीम ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में कई जगह पर उस पंडित के खिलाफ एफआईआर हो चुकी है, और उसका विरोध हो रहा है। बावजूद इसके अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जबकि पैगंबरे इस्लाम की शान बयान करने वाले मुफ्ती सलमान अजहरी जोकी पैगंबरे इस्लाम की मुहब्बत लोगों के दिल में जगाते थे, और उनकी सीख को लोगों को बताते थे। उन्होंने सिर्फ एक शायरी अंदाज में इशारों में एक जुमला कहा था। जिस पर उन पर कई धाराएं लगाते हुए उनको लंबे समय से जेल में रखा हुआ है। इसलिए हम प्रशासन के साथ ही हमारे मुख्यमंत्री, और देश के प्रधानमंत्री तक हमारा निवेदन पहुंचाते हैं कि मुफ्ती सलमान अजहरी साहब को जल्द से जल्द रिहा किया जाए। और पंडित रामगिरि को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे डाला जाए।

पैगंबर के खिलाफ गुस्ताखी करने वालों की गिरफ्तारी की हुई मांग

Posted in MP