katni-road-accident:-बस-और-कार-की-टक्कर-में-चार-लोगों-की-मौत,-जुहली-गैस-कांड-के-पीड़ित-परिवार-में-दोहरा-मातम
क्षतिग्रस्त वाहन - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us कटनी में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने मिला है। यहां कार और बस की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान कार सवार चार लोगों की मौत हो गई है। आपको बता दें कि पूरा मामला कटनी के एनकेजे थानांतर्गत जुहला मोड़ के पास का है। जानकारी के मुताबिक, बस अजय ट्रैवेल्स की बताई जा रही है। जो कटनी से बड़वारा की ओर जा रही थी। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सीधा बस से जा टकराई है। लोगों ने बताया कि कार सवार तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तो वहीं एक शख्स ने जिला अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी कटनी में हुए सड़क हादसे में ट्वीट करते हुए शोक व्यक्त किया है। कटनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया ने बताया कि बस और कार में हुई टक्कर पर कार सवार चार लोगों की मौत हो गई है। सभी मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे। कटनी के सुर्खी मोड़ के पास हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों के असमय निधन का दु:खद समाचार सुनकर मन व्यथित है। बीते दिनों इसी परिवार के सदस्यों का एक कुएँ में जहरीली गैस रिसाव की दुर्घटना में दु:खद निधन हुआ था। — VD Sharma (@vdsharmabjp) August 1, 2024   वहीं, घटना के बाद से बस चालक फरार है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक में एक शख्स हाल ही में हुए जहरीली गैस में हादसे में मौत होने वाले परिवार का सदस्य भी है। फिलहाल, पुलिस बस चालक की तलाश में जुटी हुई है। क्या है जुहली गैस कांड जुहली गांव में रामकुमार दुबे के खेत में बने पुराने कुआं में जहरीली गैस का रिसाव हो गया था। बताया गया था कि हाल ही में दुबे परिवार द्वारा कुएं में बोरिंग कराई गई थी, जिसमें कमर्शियल पंप लगाने परिवार के दो लोग उतरे थे। उनको हो रही दिक्कतों को देखते हुए दो पड़ोसी भी आ गए और कुएं में उतर पड़े। इस दौरान अंदर जहरीली गैस का रिसाव हो रहा था। गैस रिसाव की वजह से सभी लोग अंदर ही बेहोश हो गए। आठ घंटे की मशक्कत के बाद कुएं से सभी का शव निकाला गया। बताया जा रहा है बस और कार की भिड़ंत में एक सदस्य दुबे परिवार का भी शामिल रहा, जिसकी सड़क दुर्घटना में मौत हुई है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्षतिग्रस्त वाहन – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

कटनी में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने मिला है। यहां कार और बस की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान कार सवार चार लोगों की मौत हो गई है। आपको बता दें कि पूरा मामला कटनी के एनकेजे थानांतर्गत जुहला मोड़ के पास का है।

जानकारी के मुताबिक, बस अजय ट्रैवेल्स की बताई जा रही है। जो कटनी से बड़वारा की ओर जा रही थी। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सीधा बस से जा टकराई है। लोगों ने बताया कि कार सवार तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तो वहीं एक शख्स ने जिला अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी कटनी में हुए सड़क हादसे में ट्वीट करते हुए शोक व्यक्त किया है। कटनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया ने बताया कि बस और कार में हुई टक्कर पर कार सवार चार लोगों की मौत हो गई है। सभी मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे।

कटनी के सुर्खी मोड़ के पास हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों के असमय निधन का दु:खद समाचार सुनकर मन व्यथित है। बीते दिनों इसी परिवार के सदस्यों का एक कुएँ में जहरीली गैस रिसाव की दुर्घटना में दु:खद निधन हुआ था।

— VD Sharma (@vdsharmabjp) August 1, 2024
 
वहीं, घटना के बाद से बस चालक फरार है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक में एक शख्स हाल ही में हुए जहरीली गैस में हादसे में मौत होने वाले परिवार का सदस्य भी है। फिलहाल, पुलिस बस चालक की तलाश में जुटी हुई है।

क्या है जुहली गैस कांड
जुहली गांव में रामकुमार दुबे के खेत में बने पुराने कुआं में जहरीली गैस का रिसाव हो गया था। बताया गया था कि हाल ही में दुबे परिवार द्वारा कुएं में बोरिंग कराई गई थी, जिसमें कमर्शियल पंप लगाने परिवार के दो लोग उतरे थे। उनको हो रही दिक्कतों को देखते हुए दो पड़ोसी भी आ गए और कुएं में उतर पड़े। इस दौरान अंदर जहरीली गैस का रिसाव हो रहा था। गैस रिसाव की वजह से सभी लोग अंदर ही बेहोश हो गए। आठ घंटे की मशक्कत के बाद कुएं से सभी का शव निकाला गया। बताया जा रहा है बस और कार की भिड़ंत में एक सदस्य दुबे परिवार का भी शामिल रहा, जिसकी सड़क दुर्घटना में मौत हुई है।

Posted in MP