कटनी में नदी में आई बाढ़ से पुल क्षतिग्रस्त हो गया। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में जबरदस्त बारिश होने के चलते कई नदी-नाले उफान पर हैं। आलम ये है कि बारिश का पानी अब घरों के अंदर घुसने लगा है। इसके चलते ग्रामीणों का जन-जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो चुका है।
पिछले चार दिन से सक्रिय हुए मानसून से लगातार जिले में रिमझिम बारिश का दौर जारी है। इसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं। इन्हीं में से एक है दतला नदी जो ढीमरखेड़ा के लोगो के लिए जीवन दायिनी का काम किया करती थी। लगातार बारिश से नदी अपने रौद्र रूप में है। इससे ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम सगमा और लालपुर के बीच बने पुल को अपने तेज बहाव से क्षतिग्रस्त कर दिया है। कई इलाकों में मदद के लिए प्रशासन को नाव तक चलानी पड़ी। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग अपनी जान जोखिम में डालते हुए पार करते दिखाई दे रहे हैं।
Comments