शोक में डूबे परिवार के सदस्य। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
सिक्किम में गुरुवार को हुए सड़क हादसे में चार सेना के जवानों की मौत हो गई थी। इस घटना में एमपी के कटनी निवासी प्रदीप पटेल भी शामिल हैं। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। स्थानीय विधायक संजय पाठक ने संवेदना व्यक्त करते हुए लोगों से शहीद प्रदीप पटेल के अंतिम यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया है।
एसडीओपी कृष्णपाल सिंह ने बताया कि विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हरदुआ-कलां निवासी प्रदीप पटेल चार साल पहले ही सेना में भर्ती हुए थे। तब से वो देश की सेवा में निरंतर लगे थे। गुरुवार के दिन भारत-चीन बॉर्डर के नार्थ सिक्किम इलाके के सिल्क रूट में जाते वक्त पाकयोंग जिले में सेना का वाहन 700 फीट गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें तीन सेना के अन्य जवान के साथ कटनी के प्रदीप पटेल ने अपनी जान गवां दी थी। जिसके बाद पुलिस और सेना के लोगों ने मिलकर सभी वीर सपूतों के शवों को बाहर निकालते हुए उन्हें पश्चिम बंगाल के बिनागुड़ी ले जाया गया, जहां पूरे प्रोटोकॉल के साथ गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया है।
सड़क हादसे में जान गंवाने वाले जवान प्रदीप पटेल को लेकर विधायक संजय पाठक ने अपनी संवेदना वक्त करते हुए मीडिया से बताया कि कल हमारे सेना के वीर सपूत प्रदीप पटेल का पार्थिव शरीर पश्चिम बंगाल से एयर-लिफ्ट करते हुए जबलपुर डोमान एयरपोर्ट लाया जाएगा।
कल 2 बजे करीब सैनिक प्रदीप पटेल का पार्थिव शरीर राजकीय सम्मान के साथ हरदुआ कलां ग्राम पहुंचेगा। उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा, प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह सहित कई राजनेता और स्थानीय प्रशासन मौजूद रहेंगे। इस दौरान विधायक संजय पाठक ने पूरे कटनी और प्रदेशवासियों से प्रदीप पटेल की अंतिम यात्रा में शामिल होने की अपील की है।
Comments