प्रदर्शन करते छात्र। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में NSUI नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शासकीय तिलक कॉलेज में फैली व्यापक स्तर की समस्याओं के खिलाफ मोर्चा खोला है। छात्रों के साथ मिलकर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस इकाई के छात्र नेता शशांक गुप्ता ने बताया कि छात्रहित में एनएसयूआई के लोगों ने बड़ी संख्या में मौजूद छात्रों के साथ मिलकर प्राचार्य कक्ष के बाहर धरना दिया। अक्रोशित छात्रों ने मांग पूरी न होने पर प्राचार्य कक्ष के बाहर ताला जड़ते हुए अपनी समस्याओं का लिखित निराकरण पर आश्वासन मांगा था।
वहीं तिलक कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष अजय खटिक और अभिषेक प्यासी ने कहा कि म.प्र. सरकार ने पिछले 20 अगस्त से प्रवेश प्रक्रिया होने कि बात कही थी, जो अब तक शुरू नहीं हुई है। वहीं, मेधावी छात्रों की स्कॉलरशिप में लगातार देरी हो रही है, जिससे कई प्रकार की दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है।
बता दें लंबे वक्त से तिलक कॉलेज में कैंटीन न खुलने, छात्रावास खुलने में देरी होना, सरकार का 50 प्रतिशत फीस लेने के आदेश के बाद 90 प्रतिशत फीस वसूली, बसों को ग्रामीण अंचल के छात्रों में नहीं चलाए जाने जैसे कई छात्रहित मुद्दों पर NSUI ने छात्र के साथ मिलकर आंदोलित हुए हैं।
शशांक गुप्ता ने बताया कि पूर्व में कई बार समस्याओं को लेकर अवगत करवाया गया। विरोध प्रदर्शन किया गया, लेकिन कॉलेज प्रशासन समस्याओं का निराकरण नहीं करता है। कॉलेज के छात्र ने बताया कि एक बार फिर समस्याओं की निराकरण की मांग को लेकर प्राचार्य कक्ष के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया था। प्राचार्य के लिखित आश्वासन पर हम सभी छात्रों ने अपना विरोध शांत किया। पूरे प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल और कटनी तहसीलदार भी मौके पर मौजूद रहे।
Comments