katni:-48-घंटे-की-बारिश-से-आधा-दर्जन-नदी-नाले-में-उफान-पर,-बाढ़-से-निपटने-एसडीईआरएफ-ने-बनाई-योजना
कटनी में पुल-पुलियाएं डूब गए हैं। सुरक्षा के लिए टीम तैनात है। - फोटो : सोशल मीडिया विस्तार Follow Us प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मानसून की सक्रियता फिर बढ़ गई है। कटनी जिला भी इससे प्रभावित हुआ है। अलग-अलग तहसीलों के आधा दर्जन से अधिक पुल और रपटे नदी-नालों के उफान के चलते पानी में डूबे नजर आने लगे हैं। आलम ये है कई ग्रामों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है।  बता दें कटनी जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार रिमझिम बारिश का दौर जारी है। इसके चलते एनकेजे का रपटा, बेलकुंड नदी, महानदी, उमरार नदी, हो या बहोरीबंद की सुहार नदी इन सभी के ऊपर बने करीब 7 से 8 रपटा और पुल से पानी का तेज बहाव चल रहा है। लोगों की जान-माल की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने होमगार्ड और पुलिस बल की मदद से डूबे स्थलों के दोनों छोर पर दो-दो लोगों को तैनात कर दिया है। होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडर राकेश शर्मा के मुताबिक कटनी जिले में हुई बारिश से कई नदियों पर बने पुल और रपटे पानी पर पूरी तरह डूब चुके हैं। लोगों की सुरक्षा के लिए हमारे होमगार्ड के जवान अलग-अलग शिफ्ट में 24 घंटे तैनात हैं हालांकि अभी बाढ़ जैसे हालात नहीं हैं, लेकिन बाढ़ से निपटने के लिए हमारे पास 14 सदस्यीय एसडीईआरएफ की टीम हर वक्त तैयार है।  बता दें कि मौसम विभाग ने कटनी जिले में आने वाले रविवार तक इसी तरह बारिश होने के आसार जताए हैं। अब तक कटनी जिले की 8 तहसील में औसतन वर्षा 316 एमएम दर्ज की गई है। 

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कटनी में पुल-पुलियाएं डूब गए हैं। सुरक्षा के लिए टीम तैनात है। – फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार Follow Us

प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मानसून की सक्रियता फिर बढ़ गई है। कटनी जिला भी इससे प्रभावित हुआ है। अलग-अलग तहसीलों के आधा दर्जन से अधिक पुल और रपटे नदी-नालों के उफान के चलते पानी में डूबे नजर आने लगे हैं। आलम ये है कई ग्रामों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। 

बता दें कटनी जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार रिमझिम बारिश का दौर जारी है। इसके चलते एनकेजे का रपटा, बेलकुंड नदी, महानदी, उमरार नदी, हो या बहोरीबंद की सुहार नदी इन सभी के ऊपर बने करीब 7 से 8 रपटा और पुल से पानी का तेज बहाव चल रहा है। लोगों की जान-माल की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने होमगार्ड और पुलिस बल की मदद से डूबे स्थलों के दोनों छोर पर दो-दो लोगों को तैनात कर दिया है। होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडर राकेश शर्मा के मुताबिक कटनी जिले में हुई बारिश से कई नदियों पर बने पुल और रपटे पानी पर पूरी तरह डूब चुके हैं। लोगों की सुरक्षा के लिए हमारे होमगार्ड के जवान अलग-अलग शिफ्ट में 24 घंटे तैनात हैं हालांकि अभी बाढ़ जैसे हालात नहीं हैं, लेकिन बाढ़ से निपटने के लिए हमारे पास 14 सदस्यीय एसडीईआरएफ की टीम हर वक्त तैयार है। 

बता दें कि मौसम विभाग ने कटनी जिले में आने वाले रविवार तक इसी तरह बारिश होने के आसार जताए हैं। अब तक कटनी जिले की 8 तहसील में औसतन वर्षा 316 एमएम दर्ज की गई है। 

Posted in MP