बाघ के हमले में घायल व्यक्ति। – फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार Follow Us
कटनी जिले के बरही वनपरिक्षेत्र से लगे ग्राम गब्दी निवासी गणपत केवट पर बाघ में हमला करते हुए पूरी तरह ज़ख्मी कर दिया था, जिसका इलाज बरही स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी है। दरअसल गणपत केवट घर के मवेशियों को चरवाने के लिए पास के ही जंगलों में गया हुआ था तभी पीछे से दबे कदमों के साथ बाघ ने चरवाहे पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले के बाद चरवाहे गणपत केवट के शोर मचाने के बाद बाघ चरवाहे को गंभीर हालत में छोड़कर मौके से भाग निकला।
घटना में घायल हुए चरवाहे के शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आ गई। जैसे-तैसे घायल चरवाहा अपने गांव तक पहुंचा, जिसके बाद ग्रामीणों ने परिजनों के साथ उसे बरही स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उसे भर्ती कराया है। घायल का इलाज अभी जारी है।
बरही रेंजर के मुताबिक बरही वनपरिक्षेत्र के निपनिया बीट में बाघ ने चरवाहे गणपत केवट पर हमला किया है। घायल को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। वहीं, बांघवगढ़ ने लगे होने के चलते क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट बना रहता है, जिसके लिए ग्रामीणों को जंगल न जाने की समझाइश दी गई है।
Comments