कटनी में दो भाई डूबे – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
कटनी जिले में लबालब डैम में दो युवक डूब गए हैं। नहाते समय पहले छोटा भाई पानी में उतरा और डूबने लगा। बड़ा भाई उसे बचाने के लिए पानी में कूद गया। देर शाम तक दोनों का पता नहीं चल सका था। पुलिस सहित एसडीईआरएफ की टीम सर्चिंग कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार कटनी जिले की बिलहरी चौकी अंतर्गत ग्राम घुघरा के पास बने डैम में नहाने गए बड़ागांव के दो युवक पानी के बीच बने भंवर में जा फंसे। बिलहरी चौकी प्रभारी अरुणपाल ने बताया कि बड़ागांव निवासी 32 वर्षीय सुदामा यादव और 35 वर्षीय अनिल यादव दोनों भाई हैं। वो घुघरा नदी में बने डैम में नहाने पहुंचे थे। नहाने के लिए पहले सुदामा यादव पानी में उतरा, तभी पानी का बहाव बढ़ते ही वह भंवर के बीच फंस गया। किनारे पर खड़े अनिल यादव ने छोटे भाई को डूबने से बचाने के लिए छलांग लगा दी। लेकिन वो भी भंवर में फंस गया। दोनों ही भाई लापता हैं।
एसडीईआरएफ टीम पिछले 3 घंटों से लगातार सर्च कर रही है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी का भी पता नहीं चल सका है। जानकारों की मानें तो दोनों भाई पानी के बहाव में कई किमी दूर निकल चुके हैं। सर्च टीम को अंदेशा है कि नदी में कई बड़े पत्थर और चट्टान हैं उसी के बीच दोनों फंसे हो सकते हैं।
Comments