kanhaiya-mittal:-‘जो-राम-को-लाये-हैं’-गाने-वाले-कन्हैया-मित्तल-कांग्रेस-में-जा-रहे-हैं!
Kanhaiya Mittal: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के बीच बीजेपी को एक और बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि मशहूर गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. | September 8, 2024 1: 22 PM September 8, 2024 1: 22 PM Kanhaiya Mittal Kanhaiya Mittal:  हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के बीच भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को एक और बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि मशहूर गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि कन्हैया मित्तल टिकट न मिलने से नाराज हैं. उनका गाना ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ यूपी चुनाव के दौरान काफी चर्चित हुआ था. इसे भी पढ़ें: Breeding Visa: बच्चा पैदा करने और आबादी बढ़ाने के लिए जवान पुरुषों को बुला रहा ये देश! वीजा का नियम बदला एक मीडिया चैनल से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि क्या वे टिकट न मिलने से नाराज हैं. तब कन्हैया मित्तल ने कहा कि नाराजगी नहीं है, लेकिन उनका मन कांग्रेस की ओर झुक रहा है. उन्होंने कहा, “मैंने पहले कभी किसी पार्टी के लिए काम नहीं किया, लेकिन अब मुझे लगता है कि मुझे कांग्रेस से जुड़ना चाहिए.” उन्होंने यह भी कहा कि विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जिससे उन्हें लगा कि वे भी उनके समर्थन में कांग्रेस का साथ दे सकते हैं. अगर परिस्थितियां अनुकूल हुईं, तो वे कांग्रेस में शामिल होंगे. इसे भी पढ़ें: क्या आपको पता है भारत के किस राज्य से हुए हैं सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री? बिहार से… जब उनसे पूछा गया कि उनका गाना ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ बीजेपी के प्रचार में इस्तेमाल हुआ, और उन्होंने पहले कहा था कि कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण को रोका, तो अब कांग्रेस में जाने का फैसला कैसे लिया? इस पर मित्तल ने कहा, “मैंने कभी यह नहीं कहा कि सिर्फ बीजेपी ने राम मंदिर का निर्माण कराया. अगर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी राम मंदिर का फैसला लाते, तो मैं उनके लिए भी गीत गाता. अब मुझे लगता है कि कांग्रेस के साथ जुड़ना सही है. राम को मानने वाले और सनातनी लोग कांग्रेस में भी हैं, और हम सब मिलकर काम कर सकते हैं.”

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kanhaiya Mittal: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के बीच बीजेपी को एक और बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि मशहूर गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

| September 8, 2024 1: 22 PM

September 8, 2024 1: 22 PM

Kanhaiya Mittal Kanhaiya Mittal:  हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के बीच भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को एक और बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि मशहूर गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि कन्हैया मित्तल टिकट न मिलने से नाराज हैं. उनका गाना ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ यूपी चुनाव के दौरान काफी चर्चित हुआ था.

इसे भी पढ़ें: Breeding Visa: बच्चा पैदा करने और आबादी बढ़ाने के लिए जवान पुरुषों को बुला रहा ये देश! वीजा का नियम बदला

एक मीडिया चैनल से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि क्या वे टिकट न मिलने से नाराज हैं. तब कन्हैया मित्तल ने कहा कि नाराजगी नहीं है, लेकिन उनका मन कांग्रेस की ओर झुक रहा है. उन्होंने कहा, “मैंने पहले कभी किसी पार्टी के लिए काम नहीं किया, लेकिन अब मुझे लगता है कि मुझे कांग्रेस से जुड़ना चाहिए.” उन्होंने यह भी कहा कि विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जिससे उन्हें लगा कि वे भी उनके समर्थन में कांग्रेस का साथ दे सकते हैं. अगर परिस्थितियां अनुकूल हुईं, तो वे कांग्रेस में शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें: क्या आपको पता है भारत के किस राज्य से हुए हैं सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री? बिहार से…

जब उनसे पूछा गया कि उनका गाना ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ बीजेपी के प्रचार में इस्तेमाल हुआ, और उन्होंने पहले कहा था कि कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण को रोका, तो अब कांग्रेस में जाने का फैसला कैसे लिया? इस पर मित्तल ने कहा, “मैंने कभी यह नहीं कहा कि सिर्फ बीजेपी ने राम मंदिर का निर्माण कराया. अगर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी राम मंदिर का फैसला लाते, तो मैं उनके लिए भी गीत गाता. अब मुझे लगता है कि कांग्रेस के साथ जुड़ना सही है. राम को मानने वाले और सनातनी लोग कांग्रेस में भी हैं, और हम सब मिलकर काम कर सकते हैं.”