हेरिटेज ट्रेेेन – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
कालाकुंड-पातालपानी के झरने, पहाड़ा और हरी भरी वादियों के बीच से छुक-छुक करती ट्रेन का सफर शनिवार से शुरू होने जा रहा है। पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की माँग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन शुरू की है।यह ट्रेन 20 जुलाई से प्रति शनिवार एवं रविवार को चलेगी। भविष्य में इसे महू स्टेशन से भी जोड़ा जाएगा।
ट्रेन संख्या 52965 पातालपानी – कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन सुबह11.05 बजे पातालपानी से चलकर 1.05 बजे कालाकुंड पहुँचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 52966 कालाकुंड – पातालपानी हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से 3.34 बजे चलकर 4.30 बजे पातालपानी पहुँचेगी। इस ट्रेन में दो एसी चेयरकार C1व C2 और तीन नॉन एसी चेयर कार D1,D2व D3रहेंगे।
इस हेरिटेज ट्रेन में आने-जाने के लिए अलग-अलग टिकट लेना होगा। इस ट्रेन के एक दिशा के लिए एसी चेयर कार का किराया 265 रुपये- और नॉन एसी चेयर कार का किराया 20 रुपये प्रति टिकट प्रति व्यक्ति रहेगा ।
ट्रेन संख्या 52965 और 52966 पातालपानी- कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन की बुकिंग पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। ट्रेनों के ठहराव की जानकारी यात्रियों को www.enquiry.indianrail.gov.in पर मिल जाएगी।
यह ट्रेन लंबे समय से बंद थी, जो अब फिर शुरू होगी। रेलवे ने इस ट्रेन के लिए विशेष तौर पर विस्टाडोम कोच तैयार कराए है। जिसकी बड़ी खिड़़कियों से यात्री बाहर के मनोरम दृश्य देख सकेंगे। पातालपानी से कालाकुंड की दूरी दस किलोमीटर हैै। इस सफर में ट्रेन तीन सुरंगों से होकर भी गुुजरेगी।
Comments