kalakund-heritage-train:-पातालपानी-कालाकुंड-की-वादियों-में-शुरू-हुआ-सफर,-सप्ताह-मेें-दो-दिन-चलेगी-ट्रेन
हेरिटेज ट्रेन - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us कालाकुंड-पातालपानी के झरने, पहाड़ा और हरी भरी वादियों के बीच से छुक-छुक करती ट्रेन का सफर शनिवार से शुरू होने हो गया। पश्चिम रेलवे अब शनिवार और रविवार को इसका संचालन पातालपानी रेलवे स्टेशन से करेगा। शनिवार को ट्रेन को सांसद शंकर लालवानी की मौजूदगी में यह ट्रेन शुरू हुई। पहले दिन पातालपानी स्टेशन से कालाकुंड तक का सफर डेढ़ घंटे में पूरा हुआ। ट्रेन टंट्या मामा मंदिर, प्राचीन हनुमान मंदिर, हेरिटेज ब्रिज और तीन सुरंगों के बीच से होते हुए कालाकुंड स्टेशन पहुंची। यात्रियों को इसके विस्टाडोम कोच भी अच्छे लगे। कोच के बाहरी हिस्से को पीवीसी शीट से सजाया गया है और उस पर पातालपानी के दृश्य नजर आए। इस स्टेशन को लेकर लोगों में इतना क्रेज है कि रविवार और अगले सप्ताह के शनिवार रविवार की सारी सीटें बुक है और वेटिंग शुरू हो चुकी है। स्टेशन पर मिली सुविधाअेां को कमी पहले दिन कालाकुंड स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ा। स्टेशन के शौचालय साफ नहीं थे और पेेयजल व्यवस्था भी ठीक नहीं थी।स्टेशन में भोजन व्यवस्था भी नहीं थी। यात्रियों को एसी कोच का किराया भी ज्यादा लगा। सांसद लालवानी ने कहा ट्रेन जहां स्टापेज लेगी वहां पर्यटन सुविधाएं बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा इंदौर और महू से भी इस ट्रेन की कनेक्टविटी दी जाएगी। एक फेरा लगाएगी ट्रेन पातालपानी - कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन सुबह11.05 बजे पातालपानी से चलकर 1.05 बजे कालाकुंड जाएगी। वापसी में यह हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से 3.34 बजे चलकर 4.30 बजे पातालपानी पहुँचेगी। इस ट्रेन में दो एसी चेयरकार C1व C2 और तीन नॉन एसी चेयर कार D1,D2व D3 रहेंगे। एक कोच में 60 सीटें है। इस हेरिटेज ट्रेन में आने-जाने के लिए अलग-अलग टिकट लेना होगा। इस ट्रेन के एक दिशा के लिए एसी चेयर कार का किराया 265 रुपये और नॉन एसी चेयर कार का किराया 20 रुपये प्रति टिकट प्रति व्यक्ति रहेगा ।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हेरिटेज ट्रेन – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

कालाकुंड-पातालपानी के झरने, पहाड़ा और हरी भरी वादियों के बीच से छुक-छुक करती ट्रेन का सफर शनिवार से शुरू होने हो गया। पश्चिम रेलवे अब शनिवार और रविवार को इसका संचालन पातालपानी रेलवे स्टेशन से करेगा।

शनिवार को ट्रेन को सांसद शंकर लालवानी की मौजूदगी में यह ट्रेन शुरू हुई। पहले दिन पातालपानी स्टेशन से कालाकुंड तक का सफर डेढ़ घंटे में पूरा हुआ।

ट्रेन टंट्या मामा मंदिर, प्राचीन हनुमान मंदिर, हेरिटेज ब्रिज और तीन सुरंगों के बीच से होते हुए कालाकुंड स्टेशन पहुंची। यात्रियों को इसके विस्टाडोम कोच भी अच्छे लगे। कोच के बाहरी हिस्से को पीवीसी शीट से सजाया गया है और उस पर पातालपानी के दृश्य नजर आए। इस स्टेशन को लेकर लोगों में इतना क्रेज है कि रविवार और अगले सप्ताह के शनिवार रविवार की सारी सीटें बुक है और वेटिंग शुरू हो चुकी है।

स्टेशन पर मिली सुविधाअेां को कमी

पहले दिन कालाकुंड स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ा। स्टेशन के शौचालय साफ नहीं थे और पेेयजल व्यवस्था भी ठीक नहीं थी।स्टेशन में भोजन व्यवस्था भी नहीं थी। यात्रियों को एसी कोच का किराया भी ज्यादा लगा। सांसद लालवानी ने कहा ट्रेन जहां स्टापेज लेगी वहां पर्यटन सुविधाएं बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा इंदौर और महू से भी इस ट्रेन की कनेक्टविटी दी जाएगी।

एक फेरा लगाएगी ट्रेन

पातालपानी – कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन सुबह11.05 बजे पातालपानी से चलकर 1.05 बजे कालाकुंड जाएगी। वापसी में यह हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से 3.34 बजे चलकर 4.30 बजे पातालपानी पहुँचेगी। इस ट्रेन में दो एसी चेयरकार C1व C2 और तीन नॉन एसी चेयर कार D1,D2व D3 रहेंगे। एक कोच में 60 सीटें है।

इस हेरिटेज ट्रेन में आने-जाने के लिए अलग-अलग टिकट लेना होगा। इस ट्रेन के एक दिशा के लिए एसी चेयर कार का किराया 265 रुपये और नॉन एसी चेयर कार का किराया 20 रुपये प्रति टिकट प्रति व्यक्ति रहेगा ।

Posted in MP