kal-ka-mausam:-पुरी-तट-से-टकराया-गहरे-दबाव-का-क्षेत्र,-भारी-से-बहुत-भारी-बारिश-की-आशंका,-imd-अलर्ट
Kal Ka Mausam: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि गहरे दबाव का क्षेत्र किसी निम्न दबाव क्षेत्र का अधिक तीव्र चरण होता है और यह अमूमन चक्रवाती तूफान के पहले बनता है. मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने बताया, दबाव क्षेत्र हो या चक्रवात, किसी भी मौसम प्रणाली के टकराने में समय लगता है. मौजूदा दबाव क्षेत्र 55 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तेज हवाओं के साथ सुबह 10.30 से 11.30 बजे के बीच तट से टकराया. ओडिश के इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश मौसम विभाग ने ओडिशा के 10 जिलों-गंजाम, कंधमाल, नयागढ़, खुर्दा, बलांगिर, बौध, मलकानगिरी, कोरापुट, नवरंगपुर और पुरी में मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक भारी से बहुत भारी बारिश (7-20 सेंटीमीटर) होने की आशंका जताते हुए उनके लिए ‘रेड अलर्ट’ (कार्रवाई करें) जारी किया है. इस अवधि के दौरान कटक, अनुगुल, ढेंकानाल, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा और सोनपुर जिले में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है. विभाग ने मछुआरों को 11 सितंबर तक समुद्र के पास न जाने की सलाह दी है.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kal Ka Mausam: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि गहरे दबाव का क्षेत्र किसी निम्न दबाव क्षेत्र का अधिक तीव्र चरण होता है और यह अमूमन चक्रवाती तूफान के पहले बनता है. मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने बताया, दबाव क्षेत्र हो या चक्रवात, किसी भी मौसम प्रणाली के टकराने में समय लगता है. मौजूदा दबाव क्षेत्र 55 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तेज हवाओं के साथ सुबह 10.30 से 11.30 बजे के बीच तट से टकराया.

ओडिश के इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश मौसम विभाग ने ओडिशा के 10 जिलों-गंजाम, कंधमाल, नयागढ़, खुर्दा, बलांगिर, बौध, मलकानगिरी, कोरापुट, नवरंगपुर और पुरी में मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक भारी से बहुत भारी बारिश (7-20 सेंटीमीटर) होने की आशंका जताते हुए उनके लिए ‘रेड अलर्ट’ (कार्रवाई करें) जारी किया है. इस अवधि के दौरान कटक, अनुगुल, ढेंकानाल, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा और सोनपुर जिले में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है. विभाग ने मछुआरों को 11 सितंबर तक समुद्र के पास न जाने की सलाह दी है.