kal-ka-mausam:-उफान-पर-गोदावरी-नदी,-कई-इलाकों-जलमग्न
Kal Ka Mausam: महाराष्ट्र में मौसम एक बार फिर मेहरबान हो गया है. कई इलाकों में शनिवार को भारी बारिश हुई. आज यानी रविवार को भी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने रायगढ़, पालघर, ठाणे, रत्नागिरी समेक कुछ और इलाकों के लिए चेतावनी जारी की है. रायगढ़ के लिए आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है. बाकी इलाकों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. महाराष्ट्र में बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं. निचले इलाकों में पानी भर गया है. उफान पर गोदावरी नदी महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर आ गई है. नासिक में गोदावरी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. नदियों का पानी ओवर फ्लो करने के कारण कई निचले इलाकों पर पानी भर गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि 25 और 26 अगस्त को कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने कहा है कि महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे और पालघर जिले सहित राज्य के कई अन्य इलाकों में अगले चार से पांच दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है. राजस्थान में बारिश राजस्थान में भी मानसून पूरी तरह एक्टिव है. शनिवार को प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. उदयपुर, धौलपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, कोटा, बारां, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, जालोर, दौसा, सवाई माधोपुर और सिरोही जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. शनिवार को जालोर में हुई भारी बारिश में और तेज बहाव में पांच श्रद्धालु बह गये जिनमें से तीन लोगों को बहार निकाल लिया गया जबकि एक महिला की मौत हो गई और एक अन्य लापता है. फॉय सागर झील ओवरफ्लो राजस्थान में करीब पूरे अगस्त महीने में बारिश हुई है. भारी बारिश के कारण अजमेर के पास स्थित कृत्रिम फॉय सागर झील ओवरफ्लो करने लगी. मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने कई इलाकों में आने वाले दो तीन दिनों तक भारी बारिश होती रहेगी. Also Read: नई पेंशन स्कीम को लेकर कांग्रेस का केंद्र पर हमला, कहा- UPS में U का मतलब मोदी सरकार का यू-टर्न नेपाल से देवघर जा रही तीर्थयात्री से भरी बस समस्तीपुर में पलटी, तीन दर्जन से अधिक यात्री जख्मी, देखें वीडियो

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kal Ka Mausam: महाराष्ट्र में मौसम एक बार फिर मेहरबान हो गया है. कई इलाकों में शनिवार को भारी बारिश हुई. आज यानी रविवार को भी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने रायगढ़, पालघर, ठाणे, रत्नागिरी समेक कुछ और इलाकों के लिए चेतावनी जारी की है. रायगढ़ के लिए आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है. बाकी इलाकों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. महाराष्ट्र में बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं. निचले इलाकों में पानी भर गया है.

उफान पर गोदावरी नदी
महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर आ गई है. नासिक में गोदावरी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. नदियों का पानी ओवर फ्लो करने के कारण कई निचले इलाकों पर पानी भर गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि 25 और 26 अगस्त को कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने कहा है कि महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे और पालघर जिले सहित राज्य के कई अन्य इलाकों में अगले चार से पांच दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है.

राजस्थान में बारिश
राजस्थान में भी मानसून पूरी तरह एक्टिव है. शनिवार को प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. उदयपुर, धौलपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, कोटा, बारां, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, जालोर, दौसा, सवाई माधोपुर और सिरोही जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. शनिवार को जालोर में हुई भारी बारिश में और तेज बहाव में पांच श्रद्धालु बह गये जिनमें से तीन लोगों को बहार निकाल लिया गया जबकि एक महिला की मौत हो गई और एक अन्य लापता है.

फॉय सागर झील ओवरफ्लो
राजस्थान में करीब पूरे अगस्त महीने में बारिश हुई है. भारी बारिश के कारण अजमेर के पास स्थित कृत्रिम फॉय सागर झील ओवरफ्लो करने लगी. मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने कई इलाकों में आने वाले दो तीन दिनों तक भारी बारिश होती रहेगी.

Also Read: नई पेंशन स्कीम को लेकर कांग्रेस का केंद्र पर हमला, कहा- UPS में U का मतलब मोदी सरकार का यू-टर्न

नेपाल से देवघर जा रही तीर्थयात्री से भरी बस समस्तीपुर में पलटी, तीन दर्जन से अधिक यात्री जख्मी, देखें वीडियो