झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार तड़के मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना है. वहीं 20 अन्य लोग घायल हुए हैं.
Seraikela-kharsawan: rescue and relief work underway after the mumbai-howrah mail derailed near badabamboo in seraikela-kharsawan district of jharkhand, early tuesday अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना तड़के पौने चार बजे दक्षिण-पूर्व रेलवे (एसईआर) के चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बड़ाबम्बू के पास हुई.
Seraikela-kharsawan: rescue and relief work underway after the mumbai-howrah mail derailed near badabamboo in seraikela-kharsawan district of jharkhand, early tuesday Also Read : Jharkhand Train Accident Live : चक्रधरपुर रेल मंडल में हादसे के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने सरायकेला डीसी को दिया ये निर्देश
Seraikela-kharsawan: rescue and relief work underway after the mumbai-howrah mail derailed near badabamboo in seraikela-kharsawan district of jharkhand, early tuesday दुर्घटनास्थल पर मौजूद पश्चिम सिंहभूम जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने हादसे को लेकर कहा कि बड़ाबम्बू के पास हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए. इससे दो लोगों की मौत हो गई. बचाव अभियान जारी है. एनडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंच रही है. दुर्घटनास्थल पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों की सीमा के पास है.
Jharkhand train accident : तड़के पौने चार बजे 22 डिब्बों वाली मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे धड़ाधड़ उतरे पटरी से, देखें तसवीर 7 एसईआर प्रवक्ता ने हादसे को लेकर बताया कि तड़के पौने चार बजे 22 डिब्बों वाली मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे एसईआर की चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत बड़ाबम्बू रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. इन डिब्बों में 16 यात्री डिब्बे, एक पावर कार और एक पैंट्री कार शामिल है.
Jharkhand train accident : तड़के पौने चार बजे 22 डिब्बों वाली मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे धड़ाधड़ उतरे पटरी से, देखें तसवीर 8 एसईआर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रेन सोमवार रात हावड़ा से रवाना हुई थी और मंगलवार तड़के बड़ाबम्बू रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
Jharkhand train accident : तड़के पौने चार बजे 22 डिब्बों वाली मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे धड़ाधड़ उतरे पटरी से, देखें तसवीर 9
Comments