Jammu Kashmir Election 2024 : जम्मू-कश्मीर में चुनाव के ऐलान के बाद पार्टियां ज्यादा एक्टिव हो गईं हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जाएंगे. जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के दोनों बड़े नेता पार्टी के नेताओं के साथ चर्चा के लिए 21 एवं 22 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर होंगे. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से इस बाबत जानकारी दी गई है.
जम्मू और श्रीनगर का दौरा करेंगे मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी On 21st and 22nd August, Hon’ble Congress President Shri Mallikarjun @kharge ji and Leader of Opposition Shri @RahulGandhi ji will be visiting Jammu and Srinagar for key meetings in preparation for the upcoming assembly elections.
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) August 20, 2024 चार राज्यों के प्रभारियों के साथ हुई अहम बैठक इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने सोमवार को उन चार राज्यों के प्रभारियों और स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों के साथ तैयारियों तथा उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को लेकर चर्चा की जहां इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. पार्टी मुख्यालय में यह बैठक हुई. इसमें जम्मू-कश्मीर के प्रभारी भरत सिंह सोलंकी मौजूद थे.
क्या पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस से गठबंधन करेगी कांग्रेस? कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई के नवनियुक्त प्रमुख तारिक हमीद कर्रा की ओर से कहा गया है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता विधानसभा चुनावों में गठबंधन को लेकर संपर्क में हैं. जहां तक मेरी जानकारी है, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन के लिए केंद्रीय नेतृत्व से संपर्क किया है.
जम्मू-कश्मीर में कब होंगे मतदान? जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीट पर तीन चरण में चुनाव होंगे. 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को यहां मतदान डाले जाएंगे. 4 जून को मतगणना होगी. साल 2019 में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.
Comments