jammu-kashmir-earthquake-:-जम्मू-कश्मीर-में-भूकंप-के-झटके,-नींद-में-थे-लोग-और…
Jammu-Kashmir Earthquake : जम्मू-कश्मीर के बारामूला इलाके में भूकंप के झटके से लोग सहम गए. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 मापी गई. | August 20, 2024 8: 42 AM Earthquake in Jammu Kashmir Jammu-Kashmir Earthquake : जम्मू-कश्मीर के बारामूला इलाके में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिससे लोग सहम गए. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 रही. भूकंप सुबह करीब 6.45 बजे आया जिसके बाद लोग अपने घरों से खुले स्थान की ओर भागे. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि सोए लोगों की नींद तुरंत खुल गई. हालांकि, किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर अभी तक नहीं है. भूकंप की गहराई 5 किमी बताई जा रही है. मंगलवार सुबह 6.52 बजे 34.20 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 74.31 डिग्री पूर्वी देशांतर पर भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया, जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.8 दर्ज की गई. दूसरे भूकंप का केंद्र भी बारामूला में था और यह जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jammu-Kashmir Earthquake : जम्मू-कश्मीर के बारामूला इलाके में भूकंप के झटके से लोग सहम गए. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 मापी गई.

| August 20, 2024 8: 42 AM

Earthquake in Jammu Kashmir Jammu-Kashmir Earthquake : जम्मू-कश्मीर के बारामूला इलाके में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिससे लोग सहम गए. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 रही. भूकंप सुबह करीब 6.45 बजे आया जिसके बाद लोग अपने घरों से खुले स्थान की ओर भागे. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि सोए लोगों की नींद तुरंत खुल गई. हालांकि, किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर अभी तक नहीं है. भूकंप की गहराई 5 किमी बताई जा रही है.

मंगलवार सुबह 6.52 बजे 34.20 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 74.31 डिग्री पूर्वी देशांतर पर भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया, जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.8 दर्ज की गई. दूसरे भूकंप का केंद्र भी बारामूला में था और यह जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था.