jammu-and-kashmir-elections:-अमित-शाह-बोले-वक्त-आने-पर-जम्मू-कश्मीर-को-देंगे-पूर्ण-राज्य-का-दर्जा
Jammu And Kashmir Elections: जम्मू में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, समय आने पर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा. उन्होंने इस दौरान आतंकवाद, अनुच्छेद 370 पर बड़ी बात कह दी. शाह ने कहा, जम्मू-कश्मीर में अब कभी भी धारा 370 लौटकर नहीं आएगी. उन्होंने कहा, मैं आज पूरे देश को स्पष्ट करना चाहता हूं कि धारा 370 इतिहास बन चुकी है ये कभी नहीं लौट कर आ सकती और हम इसे आने भी नहीं देंगे. कांग्रेस और एनसी आई तो लौटेगा आतंकवाद : शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर हमला करते हुए कहा, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की जोड़ी अगर यहां आई तो फिर से आतंकवाद लौट आएगा. शाह ने कहा, जम्मू-कश्मीर में दो झंडा नहीं होगा, तिरंगा ही होगा. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए शाह ने आरोप लगाया कि वे एक बार फिर जम्मू-कश्मीर को ऐसे वक्त में आतंकवाद की आग में धकेलने का प्रयास कर रहे हैं, जब सरकार केंद्र-शासित प्रदेश में आतंकवाद की घटनाओं में 70 फीसदी कमी लेकर आई है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, एनसी और कांग्रेस कभी जम्मू-कमीर में सरकार नहीं बना पाएंगी, इसे लेकर आश्वस्त रहें. शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को अगली सरकार बनाने में पार्टी उम्मीदवारों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया. कश्मीर से कन्याकुमारी तक केवल एक प्रधानमंत्री अमित शाह ने कहा ने 18 सितंबर से तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान को मजबूती देने के वास्ते जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने शुक्रवार को दौरे के पहले दिन पार्टी का चुनाव घोषणापत्र जारी किया और प्रचार रणनीति पर चर्चा के लिए वरिष्ठ मंत्रियों के साथ दो अहम बैठकों की अध्यक्षता भी की. गृह मंत्री ने कहा, जम्मू-कश्मीर में आगामी चुनाव ऐतिहासिक हैं, क्योंकि आजादी के बाद यहां पहली बार हमारे राष्ट्र ध्वज व संविधान के तहत चुनाव हो रहे हैं, जबकि पहले दो ध्वज और दो संविधान के तहत चुनाव होते थे. हमारे पास कश्मीर से कन्याकुमारी तक केवल एक प्रधानमंत्री है और वह नरेन्द्र मोदी हैं. बीजेपी के संकल्प पत्र की बड़ी बातें, देखें वीडियो

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jammu And Kashmir Elections: जम्मू में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, समय आने पर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा. उन्होंने इस दौरान आतंकवाद, अनुच्छेद 370 पर बड़ी बात कह दी. शाह ने कहा, जम्मू-कश्मीर में अब कभी भी धारा 370 लौटकर नहीं आएगी. उन्होंने कहा, मैं आज पूरे देश को स्पष्ट करना चाहता हूं कि धारा 370 इतिहास बन चुकी है ये कभी नहीं लौट कर आ सकती और हम इसे आने भी नहीं देंगे.

कांग्रेस और एनसी आई तो लौटेगा आतंकवाद : शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर हमला करते हुए कहा, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की जोड़ी अगर यहां आई तो फिर से आतंकवाद लौट आएगा. शाह ने कहा, जम्मू-कश्मीर में दो झंडा नहीं होगा, तिरंगा ही होगा. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए शाह ने आरोप लगाया कि वे एक बार फिर जम्मू-कश्मीर को ऐसे वक्त में आतंकवाद की आग में धकेलने का प्रयास कर रहे हैं, जब सरकार केंद्र-शासित प्रदेश में आतंकवाद की घटनाओं में 70 फीसदी कमी लेकर आई है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, एनसी और कांग्रेस कभी जम्मू-कमीर में सरकार नहीं बना पाएंगी, इसे लेकर आश्वस्त रहें. शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को अगली सरकार बनाने में पार्टी उम्मीदवारों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया.

कश्मीर से कन्याकुमारी तक केवल एक प्रधानमंत्री अमित शाह ने कहा ने 18 सितंबर से तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान को मजबूती देने के वास्ते जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने शुक्रवार को दौरे के पहले दिन पार्टी का चुनाव घोषणापत्र जारी किया और प्रचार रणनीति पर चर्चा के लिए वरिष्ठ मंत्रियों के साथ दो अहम बैठकों की अध्यक्षता भी की. गृह मंत्री ने कहा, जम्मू-कश्मीर में आगामी चुनाव ऐतिहासिक हैं, क्योंकि आजादी के बाद यहां पहली बार हमारे राष्ट्र ध्वज व संविधान के तहत चुनाव हो रहे हैं, जबकि पहले दो ध्वज और दो संविधान के तहत चुनाव होते थे. हमारे पास कश्मीर से कन्याकुमारी तक केवल एक प्रधानमंत्री है और वह नरेन्द्र मोदी हैं.

बीजेपी के संकल्प पत्र की बड़ी बातें, देखें वीडियो