Jammu And Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. इसी सिलसिले में बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राज्य के दौरे पर पहुंचे.
| August 21, 2024 8: 41 PM
Rahul Gandhi Jammu And Kashmir Election: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे. दोनों नेता 22 अगस्त को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन की संभावना भी तलाशेंगे कांग्रेस के ये दोनों नेता इस दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन की संभावना तलाशेंगे. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि राहुल गांधी और खरगे 18 सितंबर से तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के सिलसिले में महत्वपूर्ण बैठकों के लिए केंद्र शासित प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. चुनाव पूर्व संभावित गठबंधन पर चर्चा के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के शीर्ष नेतृत्व से भी उनके मुलाकात करने की संभावना है.
#WATCH | Congress president Mallikarjun Kharge and Lok Sabha LoP & Congress MP Rahul Gandhi arrive in Srinagar, J&K
They will meet party leaders and workers in Srinagar tomorrow, August 22. pic.twitter.com/wPqsvvJJ20
— ANI (@ANI) August 21, 2024 राहुल गांधी औश्र खरगे करेंगे पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेता गुरुवार को कश्मीर घाटी के 10 जिलों के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर व्यापक चर्चा करेंगे। ये बैठकें सुबह 10 बजे शुरू होंगी जिसके बाद दोनों नेता (राहुल और खरगे) मीडिया से बातचीत करने की संभावना है. कांग्रेस नेता ने कहा कि खरगे और राहुल चुनाव के लिए जमीनी स्तर पर तैयारी के बारे में कार्यकर्ताओं से पूरी जानकारी लेंगे. ये चुनाव केंद्र शासित प्रदेश में दस साल के अंतराल के बाद हो रहे हैं.
राहुल गांधी के दौरे पर बीजेपी का हमला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राहुल गांधी से अपने दौरे के समय अनुच्छेद-370 और अनुच्छेद-35ए पर अपनी पार्टी (कांग्रेस) का रुख स्पष्ट करने को कहा. भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि राहुल गांधी का दौरा उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा क्षेत्र में लाए गए ‘शांति और विकास’ से अवगत कराएगा. चुघ भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के प्रभारी भी हैं उन्होंने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेतृत्व की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि तीन परिवार, पिछले कई दशकों से जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद की चिंगारी भड़का रहे हैं.
कब है जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव तीन चरण में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होंगे. मतगणना चार अक्टूबर को होगी.
पोलैंड में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, देखें वीडियो
Comments