जनवरी 2024 में 19 साल की छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके नाम की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर, उसके फेक अश्लील फोटो मैसेज किए और मिलने का दबाव बनाया। नहीं मिलने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस गिरफ्त में आरोपी। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
राजस्थान के जालौर जिले की कोतवाली पुलिस ने इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर युवती के अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा युवती को फर्जी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी जा रही थी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक जनवरी 2024 में 19 साल की छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके नाम की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर, उसके फेक अश्लील फोटो मैसेज किए और मिलने का दबाव बनाया। नहीं मिलने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी। जिसके बाद उसने थाने के केस दर्ज कराया।
पुलिस ने तकनिकी साक्ष्यों से आरोपी के मोबाइल नंबर को ट्रेसऑउट किया गया। आरोपी जेसाराम की लोकेशन कर्नाटक में मिली। जिसके बाद एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देश पर थाना अधिकारी जसवंत सिंह के नेतृत्व में एक रवाना की गई। टीम ने जानकारी प्राप्त कर आरोपी जैसाराम पुत्र लक्ष्मणाराम चौधरी निवासी रतनपुरा जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ की जा रही है।
Comments