jabalpur-news:-10-दिन-के-संघर्ष-के-बाद-जिंदगी-की-जंग-हार-गई-mba-छात्रा-देविका-ठाकुर,-bjp-नेता-ने-मारी-थी-गोली
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : amar ujala विस्तार Follow Us जबलपुर में आयकर चौक निवासी 26 वर्षीय युवती वेदिका ठाकुर 16 जून की शाम संजीवनी नगर मडफैया स्थित प्रियांश विश्वकर्मा से मिलने उसके कार्यालय गई थी। कार्यालय में युवती को गोली लगने पर प्रियांश ने उसकी तबीयत खराब होने की बात कहते हुए परिचितजनों को अस्पताल आने के लिए फोन किया था। वह युवती को दमोह नाका स्थित निजी अस्पताल ले गया और परिचितजनों के आने पर उसे छोड़कर भाग गया। अस्पताल पहुंचने के बाद परिचितजनों को पता चला की युवती को गोली लगी है। यह जानकारी धनवंतरी नगर पुलिस चौकी प्रभारी सतीष झारिया ने दी। पुलिस ने कथित बीजेपी नेता के खिलाफ पहले धारा-308 तथा 338 के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस का कहना था कि गलती से चली गोली युवती को लग गई थी, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती युवती ने वायरल वीडियो में खुद बताया था कि प्रियांश ने उसे गोली मारी है। आरोपी ने 19 जून को आत्मसमर्पण कर दिया था और पुलिस ने एक देसी पिस्टल बरामद की थी। पुलिस ने बाद में कथित नेता के खिलाफ धारा-307 तथा 25 ऑर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। रिकॉर्डिंग लेकर फरार था भाजपा नेता घटना के बाद आरोपी कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग तथा डीवीआर लेकर फरार हो गया था, जिसकी बरामदी अभी तक नहीं हो पाई है। छात्रा ने उपचार के दौरान सोमवार सुबह 11 बजे दम तोड़ दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद लाष को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।  भाजयुमो से जुड़ा था आरोपी आरोपी युवक के संबंध भाजपा विधायक के स्वर्गीय पुत्र से थे। भाजपा विधायक के बडे भाई केन्द्रीय मंत्री हैं। आरोपी युवक पूर्व में भाजयुमो से जुड़ा था। उसके कार्यालय में भाजपा नेताओं की फोटो लगी हुई थी। इसके अलावा फेसबुक में भी वह खुद को भाजपा से जुड़ा बताता था। नगर अध्यक्ष प्रभात साहू का कहना है कि भाजपा के किसी पद पर प्रियांष विश्वकर्मा नामक व्यक्ति नहीं है। वह पार्टी का सदस्य है कि नहीं इस संबंध में उन्हें जानकारी नहीं है। नेमावर से लेकर जबलपुर तक बेटियों पर अत्याचार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख कमलनाथ ने वेदिका ठाकुर के निधन पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जबलपुर की बेटी वेदिका ठाकुर के दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ। आरोप है कि भाजपा से जुड़े एक नेता ने कुछ दिन पहले वेदिका को गोली मार दी थी। उनका उपचार किया गया, लेकिन उनका जीवन नहीं बचाया जा सका। मैं बेटी वेदिका के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दें। मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि क्या वजह है कि नेमावर से लेकर जबलपुर तक बेटियों पर अत्याचार में आपकी पार्टी के लोगों का सीधा हाथ दिखाई दे रहा है? क्या आप इतने लाचार हैं कि इन्हें रोक नहीं पाते या फिर इन्हें रोकना ही नहीं चाहते? सत्ताधारी पार्टी के संरक्षण में हो रहे अपराध मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी आफत बन गए हैं। 

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सांकेतिक तस्वीर – फोटो : amar ujala

विस्तार Follow Us

जबलपुर में आयकर चौक निवासी 26 वर्षीय युवती वेदिका ठाकुर 16 जून की शाम संजीवनी नगर मडफैया स्थित प्रियांश विश्वकर्मा से मिलने उसके कार्यालय गई थी। कार्यालय में युवती को गोली लगने पर प्रियांश ने उसकी तबीयत खराब होने की बात कहते हुए परिचितजनों को अस्पताल आने के लिए फोन किया था। वह युवती को दमोह नाका स्थित निजी अस्पताल ले गया और परिचितजनों के आने पर उसे छोड़कर भाग गया। अस्पताल पहुंचने के बाद परिचितजनों को पता चला की युवती को गोली लगी है। यह जानकारी धनवंतरी नगर पुलिस चौकी प्रभारी सतीष झारिया ने दी।

पुलिस ने कथित बीजेपी नेता के खिलाफ पहले धारा-308 तथा 338 के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस का कहना था कि गलती से चली गोली युवती को लग गई थी, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती युवती ने वायरल वीडियो में खुद बताया था कि प्रियांश ने उसे गोली मारी है। आरोपी ने 19 जून को आत्मसमर्पण कर दिया था और पुलिस ने एक देसी पिस्टल बरामद की थी। पुलिस ने बाद में कथित नेता के खिलाफ धारा-307 तथा 25 ऑर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।

रिकॉर्डिंग लेकर फरार था भाजपा नेता
घटना के बाद आरोपी कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग तथा डीवीआर लेकर फरार हो गया था, जिसकी बरामदी अभी तक नहीं हो पाई है। छात्रा ने उपचार के दौरान सोमवार सुबह 11 बजे दम तोड़ दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद लाष को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। 

भाजयुमो से जुड़ा था आरोपी
आरोपी युवक के संबंध भाजपा विधायक के स्वर्गीय पुत्र से थे। भाजपा विधायक के बडे भाई केन्द्रीय मंत्री हैं। आरोपी युवक पूर्व में भाजयुमो से जुड़ा था। उसके कार्यालय में भाजपा नेताओं की फोटो लगी हुई थी। इसके अलावा फेसबुक में भी वह खुद को भाजपा से जुड़ा बताता था। नगर अध्यक्ष प्रभात साहू का कहना है कि भाजपा के किसी पद पर प्रियांष विश्वकर्मा नामक व्यक्ति नहीं है। वह पार्टी का सदस्य है कि नहीं इस संबंध में उन्हें जानकारी नहीं है।

नेमावर से लेकर जबलपुर तक बेटियों पर अत्याचार
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख कमलनाथ ने वेदिका ठाकुर के निधन पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जबलपुर की बेटी वेदिका ठाकुर के दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ। आरोप है कि भाजपा से जुड़े एक नेता ने कुछ दिन पहले वेदिका को गोली मार दी थी। उनका उपचार किया गया, लेकिन उनका जीवन नहीं बचाया जा सका। मैं बेटी वेदिका के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दें। मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि क्या वजह है कि नेमावर से लेकर जबलपुर तक बेटियों पर अत्याचार में आपकी पार्टी के लोगों का सीधा हाथ दिखाई दे रहा है? क्या आप इतने लाचार हैं कि इन्हें रोक नहीं पाते या फिर इन्हें रोकना ही नहीं चाहते? सत्ताधारी पार्टी के संरक्षण में हो रहे अपराध मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी आफत बन गए हैं। 

Posted in MP