Jabalpur News: सेवानिवृत्त थाना प्रभारी, एसआई पुत्र सहित पूरा परिवार दहेज में फॉर्च्यूनर गाड़ी व नकदी की मांग करते हुए महिला को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पीड़ित महिला वर्तमान में कटनी जिले से भाजपा विधायक की रिश्ते में बहन है। पुलिस जांच में जुटी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
महिला थाना प्रभारी शशि धुर्वे से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका विवाह दिसंबर 2016 में आधारताल शोभापुर निवासी सेवानिवृत्त थाना प्रभारी नंद किशोर पांडे के पुत्र एसआई नितिन पांडे से हुआ था।
विवाह में ससुराल पक्ष को 15 लाख रूपये नकद, स्कॉर्पियो गाड़ी, 35 तोला सोना तथा 40 तोला चांदी दी गयी थी। शादी के बाद ससुर नंद किशोर पांडे, पति नितिन पांडे, सास सीमा पांडे तथा देवर सुमित पांडे कम दहेज लाने का ताना देने लगे। इसके बाद उन्होंने दहेज में फॉर्च्यूनर गाड़ी व नगदी की मांग करते हुए उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।
दहेज की मांग करते हुए ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ दहेज एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला के मामा भाजपा के कद्दावर नेता स्व प्रताप पांडे की भांजी है। स्वर्गीय प्रभात पांडे सिहोरा विधानसभा से दो बार तथा बहोरीबंद विधानसभा सीट से एक बार विधायक निर्वाचित हुए थे। वर्तमान में स्व प्रभात पांडे के बेटे प्रणय पांडे बहौरीबंद विधानसभा सीट से विधायक है। पीड़ित महिला की परवरिश मामा के घर सिहोरा में हुई थी और विधायक प्रणय पांडे ने उसका विवाह करवाया था।
Comments