सना खान – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा की नेत्री नागपुर निवासी सना खान उर्फ हिना एक अगस्त को अपने पति गोराबाजार जबलपुर निवासी अमित साहू उर्फ पप्पू से मिलने आई थी। दोनों ने लगभग छह महीने पूर्व कोर्ट मैरिज की थी। परिजनों से बात करने पर उसने जबलपुर में होना बताया था। उसका मोबाइल दो अगस्त को बंद हो गया था। फोन बंद होने पर परिजनों द्वारा उसके लापता होने की रिपोर्ट मानकापुर थाने में दर्ज करवाई गई थी। ढाबा संचालक अमित साहू उर्फ पप्पू भी दो अगस्त से गायब था।
पुलिस ने 11 अगस्त को अभिरक्षा में लेकर अमित से पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान बताया कि उसने सना की डंडा से हमला कर हत्या कर दी और लाश को ले जाकर मानेगांव स्थित पुल से नदी में फेंक दी थी। तीन दिन चले तलाश अभियान के बावजूद भी एसडीआरएफ टीम को सना की लाश नहीं मिली थी। पुलिस ने हत्याकांड की जांच करते हुए उसके सहयोगी धर्मेन्द्र यादव, रब्बू यादव सहित कुल पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
नागपुर पुलिस ने हत्याकांड मामले में बयान दर्ज करवाने के लिए नरसिंहपुर जिले की तेंदुखेडा विधानसभा से कांग्रेस विधायक संजय शर्मा को समन जारी किया था। नागपुर पहुंच कांग्रेस विधायक ने अपने बयान दर्ज करवाये थे।
नागपुर पुलिस की तीन सदस्यीय टीम मामले की जांच करने मंगलवार को दोबारा जबलपुर पहुंची। डिप्टी कमीशन ऑफ पुलिस नागपुर राहुत मदने ने बताया कि सना की लाश अभी तक बरामद नहीं हुई है। एसडीआरएफ की टीम की मदद से तीन दिन तक सर्चिंग आपरेशन भी करवाया गया था। पुलिस टीम नदी के किनारे स्थित गांव में जाकर किसी महिला की लाश मिलने के संबंध में जानकारी एकत्र कर रही है।
Comments