मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
जबलपुर शहर के शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में मंगलवार तडके एक नवयुवक ने रैनबसेरा में रहने वाली एक विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म किया था। मप्र मप्र मानव अधिकार आयोग ने घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक तथा निगमायुक्त को जांच कर कार्रवाई के संबंध में प्रतिवेदन पेश करने आदेश जारी किए हैं।
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरज़ाना मिर्जा ने बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के आधार पर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की मुख्यपीठ भोपाल ने घटना को संज्ञान में लेते हुए प्रकरण पर सुनवाई की। आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने इसे मानव अधिकारों के हनन का मामला मानते हुए जबलपुर के पुलिस अधीक्षक एवं नगर निगम आयुक्त से पीड़ित महिला के साथ रैन बसेरा में हुई घटना की जांच कर कार्यवाही के संबंध में प्रतिवेदन मांगा है। आयोग ने यह भी स्पस्ष्ट करने कहा है कि रैन बसेरा का संचालन नगर निगम के पास होने से वहां की देखभाल व सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में क्या कार्यवाही की गई थी।
Comments