विवाहिता ने की आत्महत्या। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
विवाह के एक साल में पति की प्रताड़ना से तंग होकर पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। पुलिस ने मर्ग जांच के बाद आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पति को जेल भेज दिया।
Trending Videos
सीएसपी गोरखपुर एच आर पांडे ने बताया कि रांझी निवासी पलक चौधरी (20) की शादी आकाश चौधरी निवासी बादशाह हलवाई मंदिर थाना ग्वारीघाट के साथ लगभग एक साल पहले हुई थी। पलक चौधरी ने अपने घर में 30 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर केस की जांच शुरू की थी।
जांच में सामने आया कि आकाश और पलक से एक साल पहले प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद से पति आकाश ने मारपीट शुरू कर दी। शराब के नशे में वह पलक मारपीट कर लगातार प्रताड़ित कर रहा था। साथ ही उसके चरित्र पर भी शक करता था। रोजाना की प्रताड़ना से तंग आकर पलक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।
Comments