सांकेतिक तस्वीर – फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार Follow Us
जबलपुर शहर के पॉश एरिया की सूची में शामिल नेपियर टाउन निवासी ऑटो पॉर्टस व्यापारी के घर डकैती की वारदात हुई थी। डकैतों की गिरफ्तारी के लिए दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। डकैतों की तलाश की लिए अगल-अलग शहरों के लिए पुलिस टीम रवाना की गई है। पुलिस को अभी तक आरोपियों के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
ओमती थाना प्रभारी वीरेन्द्र पवॉर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नेपियर टाउन मुस्कॉन हाइटस के समीप ऑटो पॉर्टस व्यापारी दलजीत टूटेजा उम्र 60 साल के घर शनिवार-रविवार की दरम्यारी रात छह से आठ सशस्त्र डकैतों ने धावा बोला था। टूटेजा दंपत्ति को घायल कर डकैत लगभग 15 तोला सोना तथा 20 हजार रुपये नकद ले गए। पूर्व में घटित दो डकैती की वारदातों की तरफ आरोपी डकैत रेलवे लाइन की तरफ से आए थे और उसी मार्ग से भाग गए।
डकैतों की तलाश के लिए में लगे सीसीटीवी सहित रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों की फुटेज की जांच जारी है। इसके अलावा क्षेत्र में एक्टिव मोबाइल फोन की जानकारी भी प्राप्त की गई है। डकैतों की तलाश के लिए अलग-अलग शहरों में पुलिस टीम रवाना की गई है। पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना स्थल में मिले फिंगर प्रिंट तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। डकैतों की गिरफ्तारी के लिए दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच में जुटी हुई है और सिर्फ ही सार्थक नतीजे मिलने की उम्मीद है।
Comments