दो युवक पानी के तेज बहाव में बहे – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
जबलपुर में बरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़वार के समीपी ग्राम सलैया के रपटे के तेज बहाव में एक ट्रैक्टर-ट्राली सहित दो युवक बह गए। घटना सोमवार सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। उस दौरान रपटे के ऊपर से पानी बह रहा था, जिस पर युवकों ने ट्रैक्टर-ट्राली निकालने की कोशिश की और बीच में पहुंचते ही तेज बहाव में बह गए।
वहीं, किनारे मौजूद लोगों ने जैसे ही युवकों को बहते देखा तो अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू कर पुलिस को सूचना दी। उसके बाद एसडीआरएफ और होमगार्ड के गोतोखोर शहर से मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। लेकिन देर शाम होने के बाद तक युवकों का कुछ पता नहीं चला था। वहीं, खबर से आसपास के क्षेत्र के लोग भी मौके पहुंच गए। लापता युवकों के परिजन भी मौके पर पहुंचे, जिनका रो-रो कर बुरा हाल था।
बरेला टीआई अनिल पटेल ने बताया, परतला निवासी श्यामलाल पटेल का ट्रैक्टर-ट्राली लेकर गांव के 20 वर्षीय राजा चौधरी और 22 वर्षीय सौरभ पटेल सलैया के पास बटई गांव जाने के लिए निकले थे। दोनों जैसे ही सलैया ग्राम पार किए, उसके बाद पड़ने वाले रपटा पर तेज बहाव था। पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा था, जिस पर वहां मौजूद लोगों ने उन्हें रपटा पार न करने की हिदायत दी। लेकिन वह नहीं माने और ट्रैक्टर-ट्राली को रपटा पार कराने लगे। जैसे ही कुछ दूर तक पहुंचे ट्रैक्टर-ट्राली पानी के तेज बहाव में बहते हुए रपटा से नीचे गिरकर गौर नदी के पानी में बह गए। उसके बाद हड़कंप मच गया और गांव के लोग एकत्रित हुए और पुलिस को सूचना दी।
आनन-फानन में शहर से एसडीआरएफ और होमगार्ड के गोताखोर मौके पर पहुंचे और युवकों की तलाश शुरू की। लेकिन देर शाम तक उनका कुछ पता नहीं चल सका था। टीआई अनिल पटेल ने बताया कि शाम को रपटा से बहे ट्रैक्टर-ट्राली आगे फंसे हुए मिले, जिन्हें निकालने के लिये पुलिस लाइन से क्रेन बुलाई गई है, ताकि ट्रैक्टर को नदी से बाहर निकाला जा सके। वहीं, युवकों की तलाश की जा रही है, लेकिन शाम तक उनका कुछ पता नहीं चल सका है।
लोगों की हिदायत को नजरअंदाज करना पड़ा भारी…
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जब राजा और सौरभ ट्रैक्टर-ट्राली लेकर रपटा पार कर रहे थे, तब किराने पर मौजूद लोगों ने उन्हें पानी से रपटा पार करने से मना किया था। लेकिन वह नहीं माने और जिद पर ट्रैक्टर-ट्राली लेकर निकल गए और आगे जाकर तेज बहाव में बह गए। ग्रामीण डीएसपी अपूर्वा किलेदार ने बताया कि दोनों युवकों की तलाश कराई जा रही है। लेकिन शाम तक उनका कुछ पता नहीं चला था। डीएसपी ने बताया कि अंधेरा होने के साथ ही रेस्क्यू बंद कर दिया गया। मंगलवार सुबह दोबारा रेस्क्यू कर युवकों की तलाश की जाएगी।
Comments