jabalpur-news:-ग्रामीण-क्षेत्रों-में-फैला-रहा-डायरिया-का-प्रकोप,-प्रशासनिक-आंकड़ों-के-अनुसार-छह-लोगों-की-मौत
जिला अस्पताल - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us जिले के ग्रामीण क्षेत्रों डायरिया का प्रकोप लगातार फैल रहा है। सिहोरा के बाद कुंडम व पाटन तहसील में भी डायरिया से लोगों की मौत हुई है। अनाधिकृत रूप डायरिया के कारण दस लोगों की मृत्यु होना बताई जा रही है। प्रशासन के द्वारा डायरिया से 6 व्यक्तियों अधिकारिक तौर पर मौत स्वीकार की गयी है। दो बालक सहित चार व्यक्तियों की मौत अन्य कारणों से प्रशासन द्वारा बताई जा रही है। Trending Videos गौरतलब है कि आठ जुलाई को सिहोरा तहसील के ग्राम भंडारा में डायरिया से एक बालक तथा एक महिला की मौत हो गयी थी। इसके अलावा एक दर्जन लोग डायरिया से ग्रस्ति हुए थे। जिसमें से चार लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। पिछले एक सप्ताह में कुंडम तहसील के अंतर्गत हांडी पानी में डायरिया के प्रकोप से चार लोगों की मृत्यु का मामला सामने आया था। पाटन तहसील के पौंडी कला गांव में डायरिया के प्रकोप से चार व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा ने बताया कि ग्राम हांडी पानी में डायरिया से दो व्यक्तियों की मौत हुई है। एक वृद्ध की आयु 91 साल थी, जिसकी प्राकृतिक मौत हुई है। बालक की मौत बीमारी के कारण हुई थी। पाटन के पौंडी कला गांव में दो व्यक्तियों की मौत एक समारोह में विषैली मिठाई खाने के कारण हुई थी। हमारी टीम ने खोवा की सप्लाई करने वाले व्यक्ति के पास से तीन क्विंटल खोवा बरामद किया है। डायरिया से अधिक तक 6 मौत हुई है तथा 50 से अधिक लोग प्रभावित हुए है। हमारी टीम लगातार पीड़ित इलाको में घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रही है। इसके अलावा गांव में अस्थाई स्वास्थ केंन्द्र व अस्पताल बनाये गये है। जिन्हें डॉक्टर व स्टॉफ को नियुक्त किया गया है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जिला अस्पताल – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों डायरिया का प्रकोप लगातार फैल रहा है। सिहोरा के बाद कुंडम व पाटन तहसील में भी डायरिया से लोगों की मौत हुई है। अनाधिकृत रूप डायरिया के कारण दस लोगों की मृत्यु होना बताई जा रही है। प्रशासन के द्वारा डायरिया से 6 व्यक्तियों अधिकारिक तौर पर मौत स्वीकार की गयी है। दो बालक सहित चार व्यक्तियों की मौत अन्य कारणों से प्रशासन द्वारा बताई जा रही है।

Trending Videos

गौरतलब है कि आठ जुलाई को सिहोरा तहसील के ग्राम भंडारा में डायरिया से एक बालक तथा एक महिला की मौत हो गयी थी। इसके अलावा एक दर्जन लोग डायरिया से ग्रस्ति हुए थे। जिसमें से चार लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। पिछले एक सप्ताह में कुंडम तहसील के अंतर्गत हांडी पानी में डायरिया के प्रकोप से चार लोगों की मृत्यु का मामला सामने आया था। पाटन तहसील के पौंडी कला गांव में डायरिया के प्रकोप से चार व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है।

सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा ने बताया कि ग्राम हांडी पानी में डायरिया से दो व्यक्तियों की मौत हुई है। एक वृद्ध की आयु 91 साल थी, जिसकी प्राकृतिक मौत हुई है। बालक की मौत बीमारी के कारण हुई थी। पाटन के पौंडी कला गांव में दो व्यक्तियों की मौत एक समारोह में विषैली मिठाई खाने के कारण हुई थी। हमारी टीम ने खोवा की सप्लाई करने वाले व्यक्ति के पास से तीन क्विंटल खोवा बरामद किया है। डायरिया से अधिक तक 6 मौत हुई है तथा 50 से अधिक लोग प्रभावित हुए है। हमारी टीम लगातार पीड़ित इलाको में घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रही है। इसके अलावा गांव में अस्थाई स्वास्थ केंन्द्र व अस्पताल बनाये गये है। जिन्हें डॉक्टर व स्टॉफ को नियुक्त किया गया है।

Posted in MP