jabalpur-news:-कार-का-कोहराम…सड़क-किनारे-बैठे-विक्रेताओं-को-मारी-टक्कर
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें जबलपुर जिले के रांझी थानातंर्गत व्हीकल मोड़ पर शनिवार को एक कार चालक ने जमकर कोहराम मचाया। कार चालक ने सड़क किनारे बैठे फल विक्रेताओं को टक्कर मारकर मोटर साइकिलों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हादसे में छह लोगों को चोट आई है। घटना के बाद कार चालक भाग निकला, जिसे क्षेत्रीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। दुर्घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए रांझी के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उनका उपचार जारी है। पुलिस के अनुसार, प्रात: 11 बजे के लगभग सतपुला की ओर से मारुति वैन लेकर सौरभ ठाकुर नामक युवक रांझी के लिए रवाना हुआ। जब वह व्हीकल मोड़ से आगे बढ़ा तो अपना संतुलन खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर बैठे फल विक्रेताओं को टक्कर मारते हुए एक कार से टकरा गई। इस घटना के बाद सड़क किनारे बैठकर कारोबार कर रहे लोगों में चीख पुकार व भगदड़ मच गई। वहीं, दुर्घटना के बाद सौरभ ठाकुर व एक अन्य की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद वैन चालक भाग निकला, जिसे लोगों ने पीछा कर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कंचनपुर में रहने वाला सौरभ ठाकुर शराब के नशे में धुत्त होकर रांझी की ओर निकला था। लेकिन व्हीकल मोड़ के पास अपना संतुलन खो बैठा और लोगों को टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी, जिससे सड़क के दोनों ओर जाम के हालात निर्मित हो गए थे। घटना के बाद यह चर्चा भी रही कि सड़क किनारे लगी दुकानों में भीड़ लगी रहती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। कई बार इस दिशा में प्रयास किए गए, लेकिन फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले सड़क तक घेर लेते हैं। युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला जबलपुर के मदनमहल थानातंर्गत कालीमठ में किराए के मकान में रहने वाले लड़कों से तेज आवाज में गाना बजाने से मना करना पड़ोसी युवकों को काफी महंगा पड़ा। आरोपी लड़कों ने मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया, जिससे तीन युवकों को गंभीर चोट आई है। जिन्हें गंभीर अवस्था में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिकायत पर पुलिस ने जानलेवा हमले के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने बताया कि कालीमठ रजक हेल्थ क्लब के सामने रहने वाले 20 वर्षीय आयुष दाहिया वेटर का काम करता है। उसके पड़ोस में ललित गुप्ता के मकान में किराए से रहने वाले लड़के काफी तेज आवाज में साउंड बॉक्स बजा रहे थे, जिस पर आयुष अपने दोस्त विवेक विश्वकर्मा के साथ उनके पास पहुंचा और तेज आवाज में गाना बजाने से मना किया तो किराए से रहने वाले लड़कों ने गाली-गलौज करते हुए आयुष व विवेक के साथ मारपीट शुरू कर दी। आयुष का भाई सचिन दाहिया व हर्षित विश्वकर्मा बीच बचाव करने पहुंचे तो आरोपियों ने मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया, जिससे आयुष के सीने, सचिन को पेट व हर्षित की जांघ में गंभीर चोटे आ गई। जिन्हें तत्काल ही उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उन्हें मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। कार में लाई जा रही गांजे की खेप पकड़ाई सिवनी की ओर से अर्टिका कार में गांजे की खेप लेकर आ रहे चार तस्करों को क्राइम ब्रांच की टीम ने बरगी पुलिस के साथ मिलकर सुकरी तिराहा में धर दबोचा। पुलिस ने कार से 16 किलो 290 ग्राम गांजा व चार मोबाइल जब्त किए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गांजे के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर सुकरी तिराहा में नाकेबंदी की गई। उसी दौरान सिवनी की ओर से आ रही अर्टिगा कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 8567 को रोका गया, जिसकी ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अब्दुल अनीष उम्र 32 वर्ष निवासी नई बस्ती गोहलपुर, बगल वाली सीट पर बैठने वाले ने मो. तौसीफ उम्र 30 वर्ष निवासी अंसार नगर चौराहा गोहलपुर तथा ड्राइवर की पीछे वाली सीट पर बैठे लड़कों ने अभिषेक झारिया उम्र 25 वर्ष निवासी तिलवारा व अंकित उपाध्याय उम्र 24 वर्ष निवासी रमनगर थाना तिलवारा बताए। पुलिस ने कार की डिक्की में रखे ट्राली बैग से खाकी प्लास्टिक के आठ पैकेट बरामद किए, जिनमें 16 किलो 290 ग्राम गांजा होना पाया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार एंड्राइड मोबाइल भी बरामद किए हैं। पुलिस ने कार व गांजा जब्त करते हुए आरोपियों से गांजे के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है।                

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला

विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जबलपुर जिले के रांझी थानातंर्गत व्हीकल मोड़ पर शनिवार को एक कार चालक ने जमकर कोहराम मचाया। कार चालक ने सड़क किनारे बैठे फल विक्रेताओं को टक्कर मारकर मोटर साइकिलों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हादसे में छह लोगों को चोट आई है। घटना के बाद कार चालक भाग निकला, जिसे क्षेत्रीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। दुर्घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए रांझी के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उनका उपचार जारी है।

पुलिस के अनुसार, प्रात: 11 बजे के लगभग सतपुला की ओर से मारुति वैन लेकर सौरभ ठाकुर नामक युवक रांझी के लिए रवाना हुआ। जब वह व्हीकल मोड़ से आगे बढ़ा तो अपना संतुलन खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर बैठे फल विक्रेताओं को टक्कर मारते हुए एक कार से टकरा गई। इस घटना के बाद सड़क किनारे बैठकर कारोबार कर रहे लोगों में चीख पुकार व भगदड़ मच गई।

वहीं, दुर्घटना के बाद सौरभ ठाकुर व एक अन्य की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद वैन चालक भाग निकला, जिसे लोगों ने पीछा कर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कंचनपुर में रहने वाला सौरभ ठाकुर शराब के नशे में धुत्त होकर रांझी की ओर निकला था। लेकिन व्हीकल मोड़ के पास अपना संतुलन खो बैठा और लोगों को टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी, जिससे सड़क के दोनों ओर जाम के हालात निर्मित हो गए थे। घटना के बाद यह चर्चा भी रही कि सड़क किनारे लगी दुकानों में भीड़ लगी रहती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। कई बार इस दिशा में प्रयास किए गए, लेकिन फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले सड़क तक घेर लेते हैं।

युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला
जबलपुर के मदनमहल थानातंर्गत कालीमठ में किराए के मकान में रहने वाले लड़कों से तेज आवाज में गाना बजाने से मना करना पड़ोसी युवकों को काफी महंगा पड़ा। आरोपी लड़कों ने मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया, जिससे तीन युवकों को गंभीर चोट आई है। जिन्हें गंभीर अवस्था में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिकायत पर पुलिस ने जानलेवा हमले के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

पुलिस ने बताया कि कालीमठ रजक हेल्थ क्लब के सामने रहने वाले 20 वर्षीय आयुष दाहिया वेटर का काम करता है। उसके पड़ोस में ललित गुप्ता के मकान में किराए से रहने वाले लड़के काफी तेज आवाज में साउंड बॉक्स बजा रहे थे, जिस पर आयुष अपने दोस्त विवेक विश्वकर्मा के साथ उनके पास पहुंचा और तेज आवाज में गाना बजाने से मना किया तो किराए से रहने वाले लड़कों ने गाली-गलौज करते हुए आयुष व विवेक के साथ मारपीट शुरू कर दी। आयुष का भाई सचिन दाहिया व हर्षित विश्वकर्मा बीच बचाव करने पहुंचे तो आरोपियों ने मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया, जिससे आयुष के सीने, सचिन को पेट व हर्षित की जांघ में गंभीर चोटे आ गई। जिन्हें तत्काल ही उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उन्हें मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

कार में लाई जा रही गांजे की खेप पकड़ाई
सिवनी की ओर से अर्टिका कार में गांजे की खेप लेकर आ रहे चार तस्करों को क्राइम ब्रांच की टीम ने बरगी पुलिस के साथ मिलकर सुकरी तिराहा में धर दबोचा। पुलिस ने कार से 16 किलो 290 ग्राम गांजा व चार मोबाइल जब्त किए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गांजे के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर सुकरी तिराहा में नाकेबंदी की गई। उसी दौरान सिवनी की ओर से आ रही अर्टिगा कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 8567 को रोका गया, जिसकी ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अब्दुल अनीष उम्र 32 वर्ष निवासी नई बस्ती गोहलपुर, बगल वाली सीट पर बैठने वाले ने मो. तौसीफ उम्र 30 वर्ष निवासी अंसार नगर चौराहा गोहलपुर तथा ड्राइवर की पीछे वाली सीट पर बैठे लड़कों ने अभिषेक झारिया उम्र 25 वर्ष निवासी तिलवारा व अंकित उपाध्याय उम्र 24 वर्ष निवासी रमनगर थाना तिलवारा बताए। पुलिस ने कार की डिक्की में रखे ट्राली बैग से खाकी प्लास्टिक के आठ पैकेट बरामद किए, जिनमें 16 किलो 290 ग्राम गांजा होना पाया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार एंड्राइड मोबाइल भी बरामद किए हैं। पुलिस ने कार व गांजा जब्त करते हुए आरोपियों से गांजे के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है।                

Posted in MP