पुलिस मामले की जांच में जुटी है – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
सिहोरा की कनाड़ी नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई। छुट्टी होने के कारण रविवार दोपहर चार दोस्त नदी में नहाने गए थे। नहाते समय गहरे पानी में डूबने के कारण दो किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने नदी से शव बरामद कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।
सिहोरा की एसडीओपी पारूल शर्मा के अनुसार खितौला के रेशु दाहिया उर्फ कान्हा उम्र 17 तथा रावेन्द्र ठाकुर उम्र 17 साल साथ में पढ़ते थे। रविवार को अवकाश होने के कारण वे अपने दो अन्य साथी श्लोक दाहिया तथा श्रेयांस यादव के साथ ग्राम खुडावल स्थित कनाड़ी नदी में नहाने गए थे। नदी से नहर भी जुड़ी हुई है और बारिश के कारण उसका जलस्तर भी अधिक था। दोपहर में नहाते समय रेशु गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के लिए रावेन्द्र गया और वह भी गहने पानी में डूब गया।
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय गोताखोरों ने दोनों की तलाश नदी में प्रारंभ की। बड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर किशोरों के परिजन भी घटनास्थल में पहुंच गए थे। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।
Comments