सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
जबलपुर जिले में जन्मदिन मनाने के लिए पांच युवकों की टोली नर्मदा नदी के ग्वारी घाट पहुंची थी। नर्मदा तट के किनारे सो रहे व्यक्ति को युवक ने उठा दिया। व्यक्ति ने विरोध किया तो आरोपी युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा फरार दो आरोपियों की सरगर्मी के साथ तलाश जारी है।
सीएसपी गोरखपुर एचआर पांडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्याम बैंड वाली गली थाना लार्डगंज के पीछे निवासी समित उर्फ सोनू तिवारी 35 वर्ष का ऑनलाइन सामग्री डिलीवरी का काम करता है। वह 28 अगस्त की रात को नर्मदा दर्शन करने गौरी घाट पहुंचा है। पंडा घाट में उसका कुछ लोगों से विवाद हो हुआ, जिसके बाद आरोपियों ने चाकु से गोदकर उसकी हत्या कर फरार हो गए थे। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी थी।
पुलिस ने फुटेज के आधार पर रांझी निवासी अमित बेन उम्र 22 साल, निखिल गौड़ उम्र 23 साल तथा रोहित लोधी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। तीनों ने बताया कि वह तीनों अपने साथी गोलू व आदित्य सोनकर के साथ निखिल का जन्मदिन मनाने नर्मदा तट ग्वारी घाट गए थे। उन्होंने नर्मदा तट पर सो रहे समित उर्फ सोनू को उठाया तो वह विरोध करते हुए गाली-गलौज करने करने लगा, जिसके कारण उन्होंने उस पर चाकू से हमला किया था। इसके बाद वह फरार हो गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए फरार दोनों आरोपियों की सरगर्मी के साथ तलाश प्रारंभ कर दी है।
Comments