सांकेतिक तस्वीर – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार Follow Us
जबलपुर में अपशब्द कहे जाने से आक्रोशित नाबालिग किशोर ने कुल्हाड़ी से हमला कर 80 साल के बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद नाबालिग ने बुजुर्ग के शव को खेत में लगी झाड़ियों में छुपा दिया था। पुलिस ने अंधी हत्या का खुलासा करते हुए अरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहपुरा थानान्तर्गत ग्राम मगरमुहा में 22 जुलाई की शाम को खेत की झाड़ियों में रति बाई पटेल उम्र 80 साल का शव मिला था। बुजुर्ग के चेहरे, गले और गर्दन पर धारदार चोट के निशान थे। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया था। पुलिस की डॉग मूवमेंट तथा परिस्थिति जनक साक्ष्यों को आधार पर पुलिस ने 16 साल के किशोर से पूछताछ की।
किशोर ने बुजुर्ग की हत्या करना स्वीकार कर लिया। किशोर ने बताया कि बुजुर्ग ने उससे जानवरों को पानी-चारा देने के लिए कहा था। मना करने पर वह अपशब्दों का प्रयोग करने लगी, जिसके बाद उसने कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को लगभग पचास मीटर दूर स्थित खेत की झाड़ियों में छुपा दिया था। पुलिस ने किशोर को गिरफ्तार कर लिया है।
Comments