Accident Demo – फोटो : अमर उजाला
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
जबलपुर के पनागर के बरौदा में तड़के सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक ट्रक रोड किनारे खड़े हाईवा से जा टकराया, जिसके बाद ट्रक में आग लग गई और चालक और परिचालक की जलकर मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त बाप-बेटे के रूप में हुई है। कई घंटे की मशक्कत के बाद शवों को निकाला जा सका। शुक्रवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है, जब टक्कर के बाद ट्रक में आग लगी।
पनागर पुलिस ने बताया कि इलाहाबाद निवासी शिवकुमार पटेल (50) ट्रक यूपी 70 केटी 9495 लेकर नैनी से महाराष्ट्र जा रहा था। ट्रक में एक्सकार्ट हाईवा लोड था। ट्रक में कंडक्टर नहीं आया तो हेल्पर के तौर पर उसने अपने बेटे पीयूष पटेल (18) को साथ रख लिया था। गुरुवार शुक्रवार रात लगभग तीन बजे वे नेशनल हाईवे में पनागर के बरौदा के पास पहुंचे ही थे कि ट्रक सड़क किनारे खड़े हाईवा सीजी 04 ईवी 9940 से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाईवा कई फीट तक आगे घिसट गया। इसके साथ ही ट्रक में आगे की तरफ आग लग गई। ट्रक धू-धू कर जलने लगा। यह देख वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक आग ने ट्रक के केबिन को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था। फायर बिग्रेड पहुंची और आग बुझाई, लेकिन जब देखा तो शिवकुमार और पीयूष का शव फंसा हुआ था।
कटर से ट्रक काटकर निकाले गए शव
आग बुझने के बाद पुलिस ने ट्रक को जेसीबी की मदद से किनारे किया, लेकिन शवों को निकालने में पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई। इसके बाद पुलिस ने गैस कटर बुलवाया। शवों को निकालने की कवायद शुरू हुई, काफी मशक्कत के बाद दोनों बाप-बेटे के शव ट्रक से निकाले जा सके। ट्रक नंबर के आधार पर पुलिस ने ट्रक मालिक और मृतकों के परिजनों के सम्पर्क किया। इसके बाद वे शहर पहुंचे।
Comments